तेरे अगर मैं लुत्फ़ की दरकार हूँ तो हूँ
फ़नकार..! बेहतरीन मेरे यार हूँ तो हूँ
चाहूँ तो मैं दरख़्त उगा दूँ चटान पर
यारा मगर तेरे लिए बेकार हूँ तो हूँ
दुनिया में है वजूद विलन से ही हीरो का
मैं दास्तान का बुरा किरदार हूँ तो हूँ
बे-शक गिला करें ये तेरी ख़्वाहिशें सनम
मजबूरियों के हाथों गिरफ़्तार हूँ तो हूँ
हर जीत की हुई है मेरे बाद अहमियत
मैं ज़िन्दगी की पहली तेरी हार हूँ तो हूँ
Read Full