Dipanshu Shams

Top 10 of Dipanshu Shams

    बन के चुभती है मुझे ख़ार मिरी बेचैनी
    और राहत की तलबगार मिरी बेचैनी

    अब कोई दोस्त भी हैरान नहीं होता है
    मसअला रोज़ का है यार मिरी बेचैनी

    अव्वलन शेर न कहने का सबब बनती है
    ख़ुद ही कहती है फिर अशआर मिरी बेचैनी

    मैं तो ज़रिया हूँ फ़क़त सूरत-ए-क़लम-ओ-काग़ज़
    है हक़ीकत में क़लमकार मेरी बेचैनी

    अब असीरी में तिरी आने लगा लुत्फ़ बहुत
    रख मुझे यूँ ही गिरफ़्तार मिरी बेचैनी
    Read Full
    Dipanshu Shams
    1 Like
    तमाम शब एक ख़ूबसूरत सा ख़्वाब देखा
    हसीन बाहों में 'चाँदनी' का गुलाब देखा
    Dipanshu Shams
    1 Like
    दबा न पाया ये इत्र तक भी
    तेरे बदन की महक को यारा
    Dipanshu Shams
    0 Likes
    न सर पे पल्लू न लड़की हिजाब माँगे है
    ये अच्छे कल के लिए बस किताब माँगे है
    Dipanshu Shams
    0 Likes
    मरासिम और गहरे कर लिये हमने
    बना के दोस्त को अपने बड़ा भाई
    Dipanshu Shams
    0 Likes
    हर साल इंतज़ार मुलाक़ात का हुआ
    हर साल मिल न पाए दिसबंर से जनवरी
    Dipanshu Shams
    2 Likes
    सुबह से शाम तलक धूप को तकते तकते
    आँख जाती है छलक धूप को तकते तकते

    सर्द मौसम ने उसे कितना सताया होगा
    जिसने झपकी न पलक धूप को तकते तकते

    आफ़ताब आ मेरी रग़ रग़ में शरारे भर दे
    बढ़ती जाए है ललक धूप को तकते तकते

    हर जगह ढूंढने के बाद दिखी है मुझको
    आपकी एक झलक धूप को तकते तकते

    रक़्स करते है हवाओं के रिदम पर मिलकर
    ये ज़मीं और फ़लक धूप को तकते तकते
    Read Full
    Dipanshu Shams
    1 Like
    इश्क़ बहरा हो गया
    एक शक की गूँज से
    Dipanshu Shams
    2 Likes
    ज़िन्दगी को हसीं एक इनआम दूँ
    सोचता हूँ मोहब्बत इसे नाम दूँ

    हो मिरे घर में औलाद जुड़वाँ अग़र
    नाम इक को अली, दूजे को राम दूँ
    Read Full
    Dipanshu Shams
    3 Likes
    अजनबी राह पर खड़ा हूँ मैं
    इसका मतलब भटक गया हूँ मैं

    रेड-बुल सी ही फुर्ती मिलती है
    उसके जब होठ चूमता हूँ मैं

    हिज्र के बाद रोते-रोते अब
    बे-सबब हँसने भी लगा हूँ मैं

    ख़्वाहिशों वस्ल की हैँ मुझको और
    हिज्र पर शे'र कह रहा हूँ मैं

    एक-दो-दो का इल्म है मुझको
    है फ़ईलुन ये जानता हूँ मैं
    Read Full
    Dipanshu Shams
    1 Like

Top 10 of Similar Writers