कहा था तुमने ही मुझको ऐसा कि ऐसी शोहरत बिगाड़ देगी
अब आ के देखो तो फिर कहोगे कि इतनी वहशत बिगाड़ देगी
बहुत यक़ी से कहा है उसने अगर कभी हम अलग हुए तो
तुम्हें हमारी हमें तुम्हारी यही ज़रूरत बिगाड़ देगी
हमारी किस्मत में और क्या है, उदास नज़्में, अधूरी ग़ज़लें
हमारी सोहबत से दूर रहिए, हमारी सोहबत बिगाड़ देगी
इसी तरह गर तुम्हारे नखरे रहा उठाता मैं सर पे अपने
तो है ये मुमकिन कि जान तुमको मेरी मोहब्बत बिगाड़ देगी
मुझे हुई है ये बात मालूम बाद मिलने के उस से यारों
बिगाड़ देगी, बिगाड़ देगी वो लड़की आदत बिगाड़ देगी
Read Full