भटकते यूं ही रहेंगे कब तक तो क्या ठिकाना कोई नहीं है?
हमारे हिस्से में कोई बस्ती या कोई सहरा कोई नहीं है?
सिवा तुम्हारे सुनाएं किसको हम अपने दिल की दो-चार बातें?
सिवा तुम्हारे यहां पे अपना हमारे मौला कोई नहीं है
तुम्हारे ख़ातिर तो हमसे बेहतर भी बस हमीं हैं ऐ शाहज़ादी
के हमसे बढ़कर तुम्हारा आशिक़ या फिर दी'वाना कोई नहीं है
तुम्हारे जाने पे अपने दिल की हसीन बस्ती उजाड़ देंगे
ओ जान-ए-जानां यहां के लायक ही और दूजा कोई नहीं है
किसी के दिल में हमारी ख़्वाहिश, किसी के लब पे हमारे बोसे
ख़ुदा के इतने बड़े जहां में भी शख़्स ऐसा कोई नहीं है
यूं जा रहे हो ज़माने ख़ातिर तो छोड़ हमको ऐ दोस्त लेकिन
ये ध्यान रखना सिवा हमारे, हमारे जैसा कोई नहीं है
Read Full