दिखा नहीं है मुझे आपके सिवा कोई
बुला लिया है जिसे कोई था हुआ कोई
नज़र मिला के वो जो मुस्कुरा गया कोई
किसी के प्यार में यूँ लो गिरा गिरा कोई
कहाँ समझ ही सका है ये बे-वफ़ा कोई
मरे मरे तो मरे कह वफ़ा वफ़ा कोई
सभी तलाश में हैं जिसकी वो पता कोई
बता रहा है कोई तो है लापता कोई
तुम्हें मिला है सुकूँ आज यूँ मुझे मिलके
मुझे मिली है ख़ुशी जो तुम्हें मिला कोई
नहीं हूँ मैं वो जिसे प्यार तुम किया करना
कोई है और वो जिसको तो मिल गया कोई
हुआ है ख़ाक मिरा दिल तुम्हें जो याद किया
नहीं मिली है मुझे इसकी इक दवा कोई
हमें ख़बर भी नहीं तुम कहीं बिछड़ भी गए
ये याद भी तो नहीं साथ था चला कोई
किसी को देख रहे हो अगर तो देख भी लो
अगर दिखे तो बताना हमें ख़ुदा कोई
चलो चलें वहाँ 'तोयेश' अब चला जाए
जहाँ मिला है ज़माने को भी भला कोई
Read Full