जब मोहब्बत किया कीजिए
ख़ुद को उसमें पता कीजिए
फोटो उनका रखा कीजिए
जब ग़ज़ल को लिखा कीजिए
सोच कर ही कहा कीजिए
बे वजह क्यों ख़फ़ा कीजिए
ये ख़ुदा से दुआ कीजिए
मेरे मैं को फ़ना कीजिए
आप ख़ुद को भुला दीजिए
यूँ ख़ुदा से मिला कीजिए
इक दफ़ा मुस्कुरा दीजिए
बात इक तो सुना कीजिए
याद आएँ हमें वो सदा
कीजिए हाय क्या कीजिए
ये सितारे कहाँ सो सके
कम इन्हें तो दिखा कीजिए
तेरी ख़ुशबू को लायी हवा
ख़ुद को भी तो दिया कीजिए
वो हसीं है हसीं शब्द से
और तारीफ़ क्या कीजिए
साथ जब जब चले तो कहा
धीरे धीरे चला कीजिए
हाथ उसने मिलाया नहीं
कीजिए फिर गिला कीजिए
हाल कैसे लिखूँ मैं उसे
हाथ दिल से जुदा कीजिए
इश्क़ में मैं ढला आप में
आप मुझमें ढला कीजिए
ख़ूबसूरत है तोयेश वो
क्यों न उसको तका कीजिए
Read Full