पुरानी याद का इतना सहारा है
यही लगता हमारा था हमारा है
चले जाते हैं हम मझधार पर ख़ुद ही
चले थे जो किनारा था किनारा है
लगा क्यों डाँट से नाराज़ वो भी मैं
तू ही हर पल गवारा था गवारा है
दुआ से माँ की सबकुछ हो गया मुमकिन
बुलंदी पर सितारा था सितारा है
मैं कहने को कहूँगा सुनना मत बेटा
कहूँगा मैं नकारा था नकारा है
बड़ा मुश्किल है फिर भी कह रहा हूँ दोस्त
तेरे बिन भी गुज़ारा था गुज़ारा है
जवानी में किया मासूमियत का क़त्ल
'धरम' बचपन दुलारा था दुलारा है
Read Full