घर बनाने छोड़ कर घर बार जाना तो पड़ेगा
छोड़ कर घर बार ख़ुश हूँ ये दिखाना तो पड़ेगा
हो गया है आँख से ओझल बताना तो पड़ेगा
पास जाकर प्यार चुपके से जताना तो पड़ेगा
हाँ युधिष्ठिर ने सिखाया युद्ध में तो बस यही है
तू न कहना झूठ फिर भी सच छुपाना तो पड़ेगा
ग़ैर का तो काम ही है आना जाना ज़िंदगी में
रूठ जाए कोई अपना फिर मनाना तो पड़ेगा
शे'र ख़ारिज करने वालों को समझनी होगी इक बात
शे'र ख़ारिज गर किया है फिर सिखाना तो पड़ेगा
Read Full