Anurag Pandey

Top 10 of Anurag Pandey

    मुक़ाबिल फ़ासलों से ही मोहब्बत डूब जाएगी
    सुनोगी झूठी बातें तुम हक़ीक़त डूब जाएगी

    चलेगी तब तलक जब तक तिरी परछाईं देखेगी
    तिरा जब हुस्न देखेगी सियासत डूब जाएगी

    Anurag Pandey
    3 Likes

    जुल्फ़ खोलेगी हवा चलने लगेगी साथ में
    सादगी से फूल को शैतान कर के मानेगी

    Anurag Pandey
    1 Like

    जिन्हें शाइरी में छुपाया गया है,
    उन्हें महफ़िलों में बुलाया गया है

    मुनासिब नहीं था लगाना जहाँ पर,
    वहाँ पर निशाना लगाया गया है

    Anurag Pandey
    2 Likes

    हमको बस आवाज़ लगानी होती है
    पीछे मुड़ना काम तुम्हारा रहता है

    Anurag Pandey
    9 Likes

    सच कहें तो वो कहानी बीच में दम तोड़ देगी
    जिस कहानी को सभी किरदार छोड़े जा रहे हैं

    Anurag Pandey
    2 Likes

    किनारा बनाकर किनारे पे ठहरो
    नदी जब बहेगी किनारे बहेंगे

    Anurag Pandey
    2 Likes

    सितम का सितमगर सितम की उदासी
    कहाँ जा रही है सनम की उदासी

    ख़ुशी है ख़ुशी है ख़ुशी है सुनो तुम
    सभी है यहाँ पर भरम की उदासी

    Anurag Pandey
    9 Likes

    छोड़ आएँ हैं पुराने यार सब को गाँव में
    खेत बाड़ी घर बग़ीचे प्यार सब को गाँव में

    Anurag Pandey
    6 Likes

    सुकूँ को प्यार मतलब से बनाते हो
    हमें भी यार मतलब से बनाते हो

    Anurag Pandey
    12 Likes

    कहाँ कोई निशाने पर रहा है
    हमारा दिल ठिकाने पर रहा है

    Anurag Pandey
    4 Likes

Top 10 of Similar Writers