मुक़ाबिल फ़ासलों से ही मोहब्बत डूब जाएगी
सुनोगी झूठी बातें तुम हक़ीक़त डूब जाएगी
चलेगी तब तलक जब तक तिरी परछाईं देखेगी
तिरा जब हुस्न देखेगी सियासत डूब जाएगी
जिन्हें शाइरी में छुपाया गया है,
उन्हें महफ़िलों में बुलाया गया है
मुनासिब नहीं था लगाना जहाँ पर,
वहाँ पर निशाना लगाया गया है
सच कहें तो वो कहानी बीच में दम तोड़ देगी
जिस कहानी को सभी किरदार छोड़े जा रहे हैं
सितम का सितमगर सितम की उदासी
कहाँ जा रही है सनम की उदासी
ख़ुशी है ख़ुशी है ख़ुशी है सुनो तुम
सभी है यहाँ पर भरम की उदासी