Sohil Barelvi

Top 10 of Sohil Barelvi

    राज़ तो आख़िर खुलना है अब
    दो रोगी इक चारागर है

    Sohil Barelvi
    0 Likes

    दिल में इतना धुआँ धुआँ सा है
    कोई तीली नहीं दिखा जाए

    Sohil Barelvi
    1 Like

    नाकाम इश्क़ पर सभी मातम मना रहे
    हम ने ख़राब-हालों में जम-कर शराब पी

    Sohil Barelvi
    2 Likes

    चारागरी तो तू ने बहुत की ऐ चारागर
    उस ज़ख़्म को भी देख जो क़ाइम है अंदरूँ

    Sohil Barelvi
    1 Like

    मेरे जाने के बाद में यारों
    मेरे हिस्से की ज़िन्दगी जीना

    Sohil Barelvi
    2 Likes

    थोड़ी ज़बान कड़वी हक़ीक़त में है मेरी
    लेकिन मेरे हबीब मैं दिल का बुरा नहीं

    Sohil Barelvi
    3 Likes

    हमारा दिल फक़त दिल ही नहीं सोहिल
    ग़ज़ल का ख़ूबसूरत कारख़ाना है

    Sohil Barelvi
    3 Likes

    कोई कैसे बँधायेगा ढारस
    हम जहाँ में कहाँ रो रहे हैं

    Sohil Barelvi
    2 Likes

    मेरी मंज़िल का रास्ता मुझ को
    एक पंछी दिखा रहा मुझ को

    उस नगर से किया जुदा मुझ को
    कोई अपना नहीं रहा मुझ को

    तेरे पहलू से ख़ूब भटकाया
    मेरी किस्मत ने जा-ब-जा मुझ को

    हादसा ये भी कुछ जुदा सा है
    बुझता दीपक जला रहा मुझ को

    एक रिश्ता तबाह कर डाला
    शक की दीमक ने खा लिया मुझ को

    बाद जाने के आप के मिलता
    हू-ब-हू कोई आप सा मुझ को

    हाए पहचानता नहीं सोहिल
    अब तो घर का भी आइना मुझ को

    Sohil Barelvi
    4 Likes

    मैं किसी का बुरा चाहता ही नहीं
    चाहना छोड़िए सोचता ही नहीं

    ख़्वाब-हा-ख़्वाब जो मुझ से मिलता रहा
    यार मैं तो उसे जानता ही नहीं

    ढूँढते ढूँढते थक चुका यार मैं
    अब ख़ुशी को कहीं ढूँढता ही नहीं

    हैं बहुत से भले लोग याँ पे मगर
    कोई मेरा भला चाहता ही नहीं

    इस सदाक़त से सब लोग महरूम हैं
    बे-सबब मैं कभी बोलता ही नहीं

    कोई आह-ओ-फ़ुग़ाँ से है महरूम और
    कोई बज़्म-ए-तरब देखता ही नहीं

    Sohil Barelvi
    4 Likes

Top 10 of Similar Writers