तू उसका पहले से था ग़लती मेरी थी
ख़ुदा से फिर भी माँगा ग़लती मेरी थी
तेरी शादी का हाँ तूने बताया था
ख़बर थी फिर भी चाहा ग़लती मेरी थी
बदल जाती है क़िस्मत एक पल में भी
था मैंने ऐसा सोचा ग़लती मेरी थी
तू सबसे प्यार से ही बात करती है
हाँ मैंने प्यार समझा ग़लती मेरी थी
तू किसके साथ भी घूमे मुझे क्या पर
मैं हो जाता था ग़ुस्सा ग़लती मेरी थी
सदा ख़ुश रखना दोनों को मेरा क्या है
पता सब है न कान्हा ग़लती मेरी थी
तेरे जाते ही मिलने मौत आए काश
तू अर्थी पे न रोना ग़लती मेरी थी
Read Full