पत्तों की तरह टूट के गिरकर भी चल दिए - Hasan Raqim

पत्तों की तरह टूट के गिरकर भी चल दिए
इतना बहुत है आप कि अधभर भी चल दिए

उसने कहा तो फूल खिले बारिशें हुईं
उसने कहा तो राह के पत्थर भी चल दिए

मसरूफ़ था वो ख़ुद में सो उसको नहीं दिखा
कुछ लोग उसकी बज़्म से उठकर भी चल दिए

आख़िर कुछ अपने ज़ख़्मों की मिट्टी भी नम हुई
आख़िर ये सहरा आँखों के सागर भी चल दिए

रस्मों के नाम पर हुआ सौदा विदाई पे
बेटी के साथ माँई के ज़ेवर भी चल दिए

सामान बाँधकर जो मैं निकला तो साथ में
बरसों तुझे लिखे गए लेटर भी चल दिए

- Hasan Raqim
0 Likes

More by Hasan Raqim

As you were reading Shayari by Hasan Raqim

Similar Writers

our suggestion based on Hasan Raqim

Similar Moods

As you were reading undefined Shayari