ख़िज़ाँ के चाँद ने पूछा ये झुक के खिड़की में

  - Shakeb Jalali

ख़िज़ाँ के चाँद ने पूछा ये झुक के खिड़की में
कभी चराग़ भी जलता है इस हवेली में

ये आदमी हैं कि साए हैं आदमिय्यत के
गुज़र हुआ है मिरा किस उजाड़ बस्ती में

झुकी चटान फिसलती गिरफ़्त झूलता जिस्म
मैं अब गिरा ही गिरा तंग-ओ-तार घाटी में

ज़माने भर से निराली है आप की मंतिक़
नदी को पार किया किस ने उल्टी कश्ती में

जलाए क्यूँ अगर इतने ही क़ीमती थे ख़ुतूत
कुरेदते हो अबस राख अब अँगेठी में

अजब नहीं जो उगें याँ दरख़्त पानी के
कि अश्क बोए हैं शब भर किसी ने धरती में

मिरी गिरफ़्त में आ कर निकल गई तितली
परों के रंग मगर रह गए हैं मुट्ठी में

चलोगे साथ मिरे आगही की सरहद तक
ये रहगुज़ार उतरती है गहरे पानी में

मैं अपनी बे-ख़बरी से 'शकेब' वाक़िफ़ हूँ
बताओ पेच हैं कितने तुम्हारी पगड़ी में

  - Shakeb Jalali

More by Shakeb Jalali

As you were reading Shayari by Shakeb Jalali

Similar Writers

our suggestion based on Shakeb Jalali

Similar Moods

As you were reading undefined Shayari