Kanha Mohit

Top 10 of Kanha Mohit

    सब बजा कर तालियाँ सर्कस से हँस कर घर गए
    देखते ही देखते साहिर अकेला रह गया
    Kanha Mohit
    4 Likes
    छोड़ आया मैं उसे वो फिर अकेला रह गया
    गाँव मे बूढ़ा पिता आखिर अकेला रह गया

    सब बजा कर तालियाँ सर्कस से हँस कर घर गए
    देखते ही देखते साहिर अकेला रह गया

    इश्क़ के बाज़ार में बोली दिलों की लग गई
    बिक गए सस्ते मेरा नादिर अकेला रह गया

    भक्त तेरे पूजते हैं तुझको देवी मानकर
    सब पे तेरा ध्यान है काफ़िर अकेला रह गया

    पेट सबका माँगता है एक दो ही रोटियाँ
    सेठ तो घर जा चुका क़ासिर अकेला रह गया

    मज़हबी बातों के पीछे भाई भाई लड़ रहे
    मस्जिदें तन्हा हुई मन्दिर अकेला रह गया
    Read Full
    Kanha Mohit
    6 Likes
    रात से तेरी बातें मैं करता रहा
    चाँद बैठा रहा सुबह तक रू-ब-रू
    Kanha Mohit
    3 Likes
    चूम लेना लबों को मिलो गर कभी
    सब्र का फल मिले मुझको भी आपसे
    Kanha Mohit
    3 Likes
    मेरी आँखों ने दिल से बात छेड़ी
    हुई चर्चा तुम्हारी सादगी की
    Kanha Mohit
    3 Likes
    अभी चाहिए और कितनी बुलन्दी
    कि सहमा है सूरज इमारत के पीछे
    Kanha Mohit
    5 Likes
    बहुत बातें हुई हैं ताज़गी की
    ग़ज़ल की क़ाफिये की शायरी की

    मेरी आँखों ने दिल से बात छेड़ी
    हुई चर्चा तुम्हारी सादगी की

    हसीं दुनिया मे होंगे और भी पर
    अलग ही बात है तुझ सुरमई की

    तुझे छूने से भी कतरा रहा हूँ
    मुहब्ब्त है मेरी पाकीज़गी की

    अब इसके बाद बाक़ी क्या रहेगा
    तू मूरत आख़िरी है इस सदी की
    Read Full
    Kanha Mohit
    4 Likes
    कमाने की अपनी ज़रूरत के पीछे
    सभी दौड़ते हैं मुसीबत के पीछे

    अभी चाहिए और कितनी बुलन्दी
    की सहमा है सूरज इमारत के पीछे

    तिरंगे में लिपटे हज़ारो सिपाही
    मिटे हैं वतन की हिफ़ाज़त के पीछे

    पिता ने कमाया था बेटे की खातिर
    उड़ाया गया सब बुरी लत के पीछे

    वकीलों से पूछो सबूतों की गिनती
    ख़रीदे गए जो अदालत के पीछे
    Read Full
    Kanha Mohit
    7 Likes
    हुआ है ज़िक्र मक्ते में कहीं पर नाम का तेरे
    दिखा है अक्स तारों में कलम रातों मे चलती है
    Kanha Mohit
    10 Likes
    सुन पाओगे इस दिल की हर धड़कन को
    तुम लग कर तो देखो सीने से मेरे
    Kanha Mohit
    12 Likes

Top 10 of Similar Writers