0
Search
Shayari
Writers
Events
Blog
Store
Community
Help
Login
By:
00:00/00:00
Top 10 of
Naimish trivedi
Top 10 of
Naimish trivedi
हाथ से जब निकलने लगी ज़िन्दगी
लोग रटने लगे ज़िन्दगी ज़िन्दगी
छोड़ जाएगी तुमको भी बस एक दिन
है नहीं ये किसी की सगी ज़िन्दगी
Read Full
Naimish trivedi
10
Download Image
2 Likes
कभी हमको रही तुमसे उसी इक आस ने लूटा
कभी तुम पर किया हमने उसी विश्वास ने लूटा
तुम्हारे साथ अपनी ज़िंदगी को जी रहा था मैं
तुम्हारे बाद मुझको है मेरी हर साँस ने लूटा
Read Full
Naimish trivedi
9
Download Image
2 Likes
किसी महबूब की तो दिल्लगी में कुछ नहीं होगा
सिवा उनके तो मेरी बन्दगी में कुछ नहीं होगा
तुम्हारी क्षत्र छाया में ही रहकर जानता हूँ मैं
तुम्हारे बाद मेरी ज़िन्दगी में कुछ नहीं होगा
Read Full
Naimish trivedi
8
Download Image
3 Likes
हसीं ख़्वाबों को अपने साथ में ढोती हुई आंँखे
बहुत प्यारी लगी हमको तेरी सोती हुई आंँखे
मोहब्बत में ये दो क़िस्से सुना है रोज़ होते हैं
कभी हँसता हुआ चेहरा कभी रोती हुई आंँखे
Read Full
Naimish trivedi
7
Download Image
7 Likes
सूरत समझ नहीं पाए पर ढंग बदलते देखा है
हमने इंसानो को अपने अंग बदलते देखा है
जैसे गिरगिट रंग बदल कर छुप जाता है पेड़ो में
हमने भी कुछ लोगों को यूँ रंग बदलते देखा है
Read Full
Naimish trivedi
6
Download Image
2 Likes
नेह की गागरी फोड़ सकते नहीं
पथ तुम्हारा कभी मोड़ सकते नहीं
एक वादा किया उसने हमसे यही
जो दिया है वचन तोड़ सकते नहीं
Read Full
Naimish trivedi
5
Download Image
1 Like
तोड़ कर हर क़सम इक क़सम के लिए
साथ हम हर ख़ुशी और ग़म के लिए
एक वादा किया उसने' हमसे यही
एक होंगे सदा हर जनम के लिए
Read Full
Naimish trivedi
4
Download Image
1 Like
ये सदन कह रहे हैं चले आइए
कर नमन कह रहे हैं चले आइए
रात दिन आसुँओं में ये भीगे हुए
दो नयन कह रहे हैं चले आइए
Read Full
Naimish trivedi
3
Download Image
2 Likes
कभी इसपार की बातें कभी उस पार की बातें
ज़माने भर से करता हूँ मैं अपने यार की बातें
मैं दुनिया भर की बाते तो सभी के साथ करता हूँ
तुम्हारे साथ करनी हैं मुझे बस प्यार की बातें
Read Full
Naimish trivedi
2
Download Image
18 Likes
जो लगे हैं ये मेले चले जाएँगे
एक दिन सब झमेले चले जाएँगे
छूट जाएगी दुनिया यहीं-की-यहीं
सब यहाँ से अकेले चले जाएँगे
Read Full
Naimish trivedi
1
Download Image
2 Likes
Get Shayari on your Whatsapp
Top 10 of Similar Writers
Hameed Sarwar Bahraichi
Dinesh Sen Shubh
Shivpriya Nagpuri
Sayeed Khan
Kaif Uddin Khan
"Dharam" Barot
Abhay Mishra
Subrat Tripathi
Adarsh Anand Amola
Sahil Verma