हाथ से जब निकलने लगी ज़िन्दगी
    लोग रटने लगे ज़िन्दगी ज़िन्दगी

    छोड़ जाएगी तुमको भी बस एक दिन
    है नहीं ये किसी की सगी ज़िन्दगी
    Read Full
    Naimish trivedi
    2 Likes
    कभी हमको रही तुमसे उसी इक आस ने लूटा
    कभी तुम पर किया हमने उसी विश्वास ने लूटा

    तुम्हारे साथ अपनी ज़िंदगी को जी रहा था मैं
    तुम्हारे बाद मुझको है मेरी हर साँस ने लूटा
    Read Full
    Naimish trivedi
    3 Likes
    किसी महबूब की तो दिल्लगी में कुछ नहीं होगा
    सिवा उनके तो मेरी बन्दगी में कुछ नहीं होगा

    तुम्हारी क्षत्र छाया में ही रहकर जानता हूँ मैं
    तुम्हारे बाद मेरी ज़िन्दगी में कुछ नहीं होगा
    Read Full
    Naimish trivedi
    4 Likes
    हसीं ख़्वाबों को अपने साथ में ढोती हुई आंँखे
    बहुत प्यारी लगी हमको तेरी सोती हुई आंँखे

    मोहब्बत में ये दो क़िस्से सुना है रोज़ होते हैं
    कभी हँसता हुआ चेहरा कभी रोती हुई आंँखे
    Read Full
    Naimish trivedi
    10 Likes
    सूरत समझ नहीं पाए पर ढंग बदलते देखा है
    हमने इंसानो को अपने अंग बदलते देखा है

    जैसे गिरगिट रंग बदल कर छुप जाता है पेड़ो में
    हमने भी कुछ लोगों को यूँ रंग बदलते देखा है
    Read Full
    Naimish trivedi
    3 Likes
    नेह की गागरी फोड़ सकते नहीं
    पथ तुम्हारा कभी मोड़ सकते नहीं

    एक वादा किया उसने हमसे यही
    जो दिया है वचन तोड़ सकते नहीं
    Read Full
    Naimish trivedi
    2 Likes
    ये सदन कह रहे हैं चले आइए
    कर नमन कह रहे हैं चले आइए

    रात दिन आसुँओं में ये भीगे हुए
    दो नयन कह रहे हैं चले आइए
    Read Full
    Naimish trivedi
    3 Likes
    नैन ये बह रहे हैं चले आइए
    क्या से क्या सह रहे हैं चले आइए

    धड़कनों की सदा आप सुनते नहीं
    दो अधर कह रहे हैं चले आइए
    Read Full
    Naimish trivedi
    3 Likes
    कभी इसपार की बातें कभी उस पार की बातें
    ज़माने भर से करता हूँ मैं अपने यार की बातें

    मैं दुनिया भर की बाते तो सभी के साथ करता हूँ
    तुम्हारे साथ करनी हैं मुझे बस प्यार की बातें
    Read Full
    Naimish trivedi
    19 Likes
    जो लगे हैं ये मेले चले जाएँगे
    एक दिन सब झमेले चले जाएँगे

    छूट जाएगी दुनिया यहीं-की-यहीं
    सब यहाँ से अकेले चले जाएँगे
    Read Full
    Naimish trivedi
    3 Likes

Top 10 of Similar Writers