Naimish trivedi

Naimish trivedi

@Naimishtrivedii

Naimish trivedi shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Naimish trivedi's shayari and don't forget to save your favorite ones.

Followers

4

Content

46

Likes

105

Shayari
Audios
  • Sher
  • Ghazal
वो क़दम भी बढ़ा दो नहीं पाएगा
अब सँभाला किसी से नहीं जाएगा

एक लड़की ने जीना शुरू कर दिया
एक लड़के को जीना नहीं आएगा
Read Full
Naimish trivedi
हाथ से जब निकलने लगी ज़िन्दगी
लोग रटने लगे ज़िन्दगी ज़िन्दगी

छोड़ जाएगी तुमको भी बस एक दिन
है नहीं ये किसी की सगी ज़िन्दगी
Read Full
Naimish trivedi
समाई थी मेरी सूरत कभी जिसकी निग़ाहों में
वही अब देखकर मुझको निगाहें फेर लेता है
Naimish trivedi
कभी हमको रही तुमसे उसी इक आस ने लूटा
कभी तुम पर किया हमने उसी विश्वास ने लूटा

तुम्हारे साथ अपनी ज़िंदगी को जी रहा था मैं
तुम्हारे बाद मुझको है मेरी हर साँस ने लूटा
Read Full
Naimish trivedi
अच्छा हो या भद्दा देखेंगे
हम आँखों से दुनिया देखेंगे

इन आँखों से तुमको देखा है
इन आँखों से अब क्या देखेंगे
Read Full
Naimish trivedi
किसी महबूब की तो दिल्लगी में कुछ नहीं होगा
सिवा उनके तो मेरी बन्दगी में कुछ नहीं होगा

तुम्हारी क्षत्र छाया में ही रहकर जानता हूँ मैं
तुम्हारे बाद मेरी ज़िन्दगी में कुछ नहीं होगा
Read Full
Naimish trivedi
हसीं ख़्वाबों को अपने साथ में ढोती हुई आंँखे
बहुत प्यारी लगी हमको तेरी सोती हुई आंँखे

मोहब्बत में ये दो क़िस्से सुना है रोज़ होते हैं
कभी हँसता हुआ चेहरा कभी रोती हुई आंँखे
Read Full
Naimish trivedi
10 Likes
हाथ से जब निकलने लगी ज़िन्दगी
लोग रटने लगे ज़िन्दगी ज़िन्दगी

छोड़ जाएगी तुमको भी बस एक दिन
है नहीं ये किसी की सगी ज़िन्दगी
Read Full
Naimish trivedi
बातें कितनी भी कर लें पर
बातें छोटी पड़ जाती हैं

हमको बातें करते करते
रातें छोटी पड़ जाती हैं
Read Full
Naimish trivedi
कथा जब ख़त्म होगी तो कथा का सार बोलेगा
सभी इंसान बोलेंगे सदा संसार बोलेगा

सुनाने जो तुम्हें आया, सुनाकर ही मैं जाऊंँगा
अगर कुछ रह गया मुझसे, मेरा किरदार बोलेगा
Read Full
Naimish trivedi
अपनी ये पहचान बनाए रखता हूँ
ख़ुद को इक इंसान बनाए रखता हूँ

ग़म है दिल में लेकिन फिर भी चेहरे पर
इक झूठी मुस्कान बनाए रखता हूँ
Read Full
Naimish trivedi
आने वाला कल हो साथी
मेरा तुम सम्बल हो साथी

मैं तो सागर खारा लेकिन
तुम तो गंगाजल हो साथी
Read Full
Naimish trivedi
चाँद अम्बर के सितारे
एक टक तुमको निहारे

तुम भला चुनती हमें क्यों
पथ नहीं थे हम तुम्हारे
Read Full
Naimish trivedi
हमको कुछ पल समझा तुमने छोड़ दिया
देखो कोई अपना तुमने छोड़ दिया

हमतो बनकर सरल हैं रहते दुनिया में
मार्ग कठिन है सोचा तुमने छोड़ दिया
Read Full
Naimish trivedi
सूरत समझ नहीं पाए पर ढंग बदलते देखा है
हमने इंसानो को अपने अंग बदलते देखा है

जैसे गिरगिट रंग बदल कर छुप जाता है पेड़ो में
हमने भी कुछ लोगों को यूँ रंग बदलते देखा है
Read Full
Naimish trivedi
झूठा इक किरदार निभाने आए हैं
अपना ही दरबार सजाने आए हैं

जिनकी चलती नही घरों में ख़ुद की भी
वो भी अब सरकार बनाने आए हैं
Read Full
Naimish trivedi
ज़माने की नज़र से माँ ज़माना देख लेती है
जहाँ महफ़ूज़ हो रहना ठिकाना देख लेती है

जो बेटी बन के जाती है किसी के नाम की दुल्हन
विदा करने से पहले माँ घराना देख लेती है
Read Full
Naimish trivedi
कोई गागर गड़ी तो नहीं माँग ली
सोम की इक नदी तो नहीं माँग ली

मैंने माँगी मोहब्बत की बस इक घड़ी
कोई अल्कापुरी तो नहीं माँग ली
Read Full
Naimish trivedi
एक दिन वो हमें यूँ सताने लगी
फिर गलत भी स्वयं को बताने लगी

रुठ जाना हमे रास आने लगा
एक लड़की हमे जब मनाने लगी
Read Full
Naimish trivedi
हवाओं में भी आकर के कोई बादल नहीं बदला
समय बदला सदी बदली मगर आँचल नहीं बदला

बदलने को बदल जाओ हमे कुछ ग़म नहीं लेकिन
हमारी आँख से गिरता ये निर्मल जल नहीं बदला
Read Full
Naimish trivedi

LOAD MORE