Aadil Sulaiman

Top 10 of Aadil Sulaiman

    कैसी वहशत मेरे अंदर आ गई
    जब अचानक वो बराबर आ गई

    झूठ उसको और ख़ुद को ये कहा
    जिंदगी में उससे बेहतर आ गई

    ख़ामुशी कुछ पल थी अपने दर्मियाँ
    फिर हया की एक चादर आ गई

    ख़ूब समझा मैं भी शाइर की ज़बाँ
    शाइरी जब मेरे ऊपर आ गई

    हैं तरक़्क़ी के ये सारे मोजिज़े
    आप कहती नस्ल तू पर आ गई
    Read Full
    Aadil Sulaiman
    2 Likes
    जिंदगी तुझ से मुलाक़ात पे रो देते हैं
    फिर तेरे ही दिए हालात पे रो देते हैं

    ख़ुद सितम ढा के वो ये रोज़ कहा करते थे
    आप तो छोटी सी हर बात पे रो देते हैं

    ये ज़रूरी नहीं के बस ख़ुशी का मंज़र हो
    है कई लोग, जो बरसात पे रो देते हैं

    भूख पानी से मिटा कर, भी न पूरी हो तो
    बाप फिर बच्चों की हाजात पे रो देते हैं

    देर तन्हाई के बाद ओस की बूँदे 'आदिल'
    देख लगता है के दिन रात पे रो देते हैं
    Read Full
    Aadil Sulaiman
    0 Likes
    हिंद की दहलीज़ पर पैदा हुई उर्दू ज़बाँ
    है ज़बानें और भी पर इश्क़ की उर्दू ज़बाँ

    कुछ अदब का, कुछ हुनर का, कुछ सुकूँ का ज़ाइक़ा
    लब पे आए तो लगे है चाशनी उर्दू ज़बाँ
    Read Full
    Aadil Sulaiman
    2 Likes
    चाह प्यासे की पहले है पानी
    फिर वो गंगा है और ज़म ज़म है
    Aadil Sulaiman
    2 Likes
    हर वो तारीख़ साल दोहराता
    मेरा दुश्मन तो ये कैलन्डर है
    Aadil Sulaiman
    0 Likes
    रंग बदले जा रही है चाय अब
    पत्तियाँ घुलने लगी है इश्क़ की
    Aadil Sulaiman
    5 Likes
    फ़ितरत अगर हो काँच सी, दर-ओ-दीवार की
    परदे हवा से कब तलक इज़्ज़त बचाएँगे
    Aadil Sulaiman
    5 Likes
    थाल में हमको मिले रिश्तों के शिकवे और गिले
    ज़ाइक़े में इश्क़ का ही बस निवाला रह गया
    Aadil Sulaiman
    7 Likes
    अच्छे दिन की ज़बान दे दे हम
    काहे झूठा बयान दे दे हम

    चीख़ते क्यों हो सारे चुप है तो
    काट कर क्या ये कान दे दे हम

    सारे अंधे ही देख पाते है
    या'नी आँखों को दान दे दे हम

    झूठ को पाँव दे दिए तुमने
    सच की सारी थकान दे दे हम

    तुम तो बस देखते है मछली को
    कैसे तुमको कमान दे दे हम
    Read Full
    Aadil Sulaiman
    8 Likes
    मेरे ही चाहने वालों ने मुझे मिट्टी दी
    फिर दुआएँ पढ़ी और हाथ भी झाड़ा सबने
    Aadil Sulaiman
    7 Likes

Top 10 of Similar Writers