Abbas Qamar

Top 10 of Abbas Qamar

    लम्हा-दर-लम्हा तिरी राह तका करती है
    एक खिड़की तिरी आमद की दुआ करती है

    सिलवटें चीख़ती रहती हैं मिरे बिस्तर की
    करवटों में ही मिरी रात कटा करती है

    वक़्त थम जाता है अब रात गुज़रती ही नहीं
    जाने दीवार-घड़ी रात में क्या करती है

    चाँद खिड़की में जो आता था नहीं आता अब
    तीरगी चारों तरफ़ रक़्स किया करती है

    मेरे कमरे में उदासी है क़यामत की मगर
    एक तस्वीर पुरानी सी हँसा करती है

    Abbas Qamar
    26 Likes

    अश्कों को आरज़ू-ए-रिहाई है रोइए
    आँखों की अब इसी में भलाई है रोइए

    रोना इलाज-ए-ज़ुल्मत-ए-दुनिया नहीं तो क्या
    कम-अज़-कम एहतिजाज-ए-ख़ुदाई है रोइए

    तस्लीम कर लिया है जो ख़ुद को चराग़-ए-हक़
    दुनिया क़दम क़दम पे सबाई है रोइए

    ख़ुश हैं तो फिर मुसाफ़िर-ए-दुनिया नहीं हैं आप
    इस दश्त में बस आबला-पाई है रोइए

    हम हैं असीर-ए-ज़ब्त इजाज़त नहीं हमें
    रो पा रहे हैं आप बधाई है रोइए

    Abbas Qamar
    28 Likes

    हम हैं असीर-ए-ज़ब्त इजाज़त नहीं हमें
    रो पा रहे हैं आप बधाई है रोइए

    Abbas Qamar
    43 Likes

    किसे फ़ुर्सत-ए-मह-ओ-साल है ये सवाल है
    कोई वक़्त है भी कि जाल है ये सवाल है

    न है फ़िक्र-ए-गर्दिश-ए-आसमाँ न ख़याल-ए-जाँ
    मुझे फिर ये कैसा मलाल है ये सवाल है

    वो सवाल जिसका जवाब है मेरी ज़िन्दगी
    मेरी ज़िन्दगी का सवाल है ये सवाल है

    मैं बिछड़ के तुझसे बुलंदियों पे जो पस्त हूँ
    ये उरूज है कि ज़वाल है ये सवाल है

    Abbas Qamar
    45 Likes

    मेरे कमरे में उदासी है क़यामत की मगर
    एक तस्वीर पुरानी सी हँसा करती है

    Abbas Qamar
    53 Likes

    अश्कों को आरज़ू-ए-रिहाई है रोइए
    आँखों की अब इसी में भलाई है रोइए

    Abbas Qamar
    53 Likes

    हम आसमाँ के लोग थे जन्नत से आए थे
    ख़ुद को मगर ज़मीं में बोना पड़ा हमें

    Abbas Qamar
    33 Likes

    आपकी सादा दिली ख़ुद आपकी तौहीन है
    हुस्न वालों को ज़रा मग़रूर होना चाहिए

    Abbas Qamar
    98 Likes

    एक सोफ़ा है जिसे तेरी ज़रूरत है बहुत
    एक कुर्सी है जो मायूस रहा करती है

    Abbas Qamar
    39 Likes

    किसे फ़ुर्सत-ए-मह-ओ-साल है ये सवाल है
    कोई वक़्त है भी कि जाल है ये सवाल है

    Abbas Qamar
    50 Likes

Top 10 of Similar Writers