Adil Mansuri

Top 10 of Adil Mansuri

    सोए हुए पलंग के साए जगा गया
    खिड़की खुली तो आसमाँ कमरे में आ गया

    आँगन में तेरी याद का झोंका जो आ गया
    तन्हाई के दरख़्त से पत्ते उड़ा गया

    हँसते चमकते ख़्वाब के चेहरे भी मिट गए
    बत्ती जली तो मन में अंधेरा सा छा गया

    आया था काले ख़ून का सैलाब पिछली रात
    बरसों पुरानी जिस्म की दीवार ढा गया

    तस्वीर में जो क़ैद था वो शख़्स रात को
    ख़ुद ही फ़्रेम तोड़ के पहलू में आ गया

    वो चाय पी रहा था किसी दूसरे के साथ
    मुझ पर निगाह पड़ते ही कुछ झेंप सा गया

    Adil Mansuri
    0 Likes

    मुझे पसंद नहीं ऐसे कारोबार में हूँ
    ये जब्र है कि मैं ख़ुद अपने इख़्तियार में हूँ

    हुदूद-ए-वक़्त से बाहर अजब हिसार में हूँ
    मैं एक लम्हा हूँ सदियों के इंतिज़ार में हूँ

    अभी न कर मिरी तश्कील मुझ को नाम न दे
    तिरे वजूद से बाहर में किस शुमार में हूँ

    मैं एक ज़र्रा मिरी हैसियत ही क्या है मगर
    हवा के साथ हूँ उड़ते हुए ग़ुबार में हूँ

    बस आस-पास ये सूरज है और कुछ भी नहीं
    महक रहा तो हूँ लेकिन मैं रेगज़ार में हूँ

    Adil Mansuri
    2 Likes

    मुझे पसंद नहीं ऐसे कारोबार में हूँ
    ये जब्र है कि मैं ख़ुद अपने इख़्तियार में हूँ

    Adil Mansuri
    18 Likes

    दरिया के किनारे पे मिरी लाश पड़ी थी
    और पानी की तह में वो मुझे ढूँड रहा था

    Adil Mansuri
    22 Likes

    फूलों की सेज पर ज़रा आराम क्या किया
    उस गुल-बदन पे नक़्श उठ आए गुलाब के

    Adil Mansuri
    25 Likes

    जो चुप-चाप रहती थी दीवार पर
    वो तस्वीर बातें बनाने लगी

    Adil Mansuri
    32 Likes

    क्यूँ चलते चलते रुक गए वीरान रास्तो
    तन्हा हूँ आज मैं ज़रा घर तक तो साथ दो

    Adil Mansuri
    26 Likes

    कोई ख़ुद-कुशी की तरफ़ चल दिया
    उदासी की मेहनत ठिकाने लगी

    Adil Mansuri
    36 Likes

    चुप-चाप बैठे रहते हैं कुछ बोलते नहीं
    बच्चे बिगड़ गए हैं बहुत देख-भाल से

    Adil Mansuri
    35 Likes

    किस तरह जमा कीजिए अब अपने आप को
    काग़ज़ बिखर रहे हैं पुरानी किताब के

    Adil Mansuri
    22 Likes

Top 10 of Similar Writers