Akhtar Shirani

Top 10 of Akhtar Shirani

    ज़िंदगी कितनी मसर्रत से गुज़रती या रब
    ऐश की तरह अगर ग़म भी गवारा होता
    Akhtar Shirani
    29 Likes
    मुझे अपनी पस्ती की शर्म है तिरी रिफ़अ'तों का ख़याल है
    मगर अपने दिल को मैं क्या करूँ उसे फिर भी शौक़-ए-विसाल है

    इस अदा से कौन ये जल्वा-गर सर-ए-बज़्म-ए-हुस्न-ए-ख़्याल है
    जो नफ़स है मस्त-ए-बहार है जो नज़र है ग़र्क़-ए-जमाल है

    उन्हें ज़िद है अर्ज़-ए-विसाल से मुझे शौक़-ए-अर्ज़-ए-विसाल है
    वही अब भी उन का जवाब है वही अब भी मेरा सवाल है

    तिरी याद में हुआ जब से गुम तिरे गुम-शुदा का ये हाल है
    कि न दूर है न क़रीब है न फ़िराक़ है न विसाल है

    तिरी बज़्म-ए-ख़लवत-ए-ला-मकाँ तिरा आस्ताँ मह-ओ-कहकशाँ
    मगर ऐ सितारा-ए-आरज़ू मुझे आरज़ू-ए-विसाल है

    मैं वतन में रह के भी बे-वतन कि नहीं है एक भी हम-सुख़न
    है कोई शरीक-ए-ग़म-ओ-मेहन तो वो इक नसीम-ए-शुमाल है

    मैं बताऊँ वाइज़-ए-ख़ुश-नवा है जहान-ओ-ख़ुल्द में फ़र्क़ क्या
    ये अगर फ़रेब-ए-ख़याल है वो फ़रेब-ए-हुस्न-ए-ख़याल है

    यही दाद-ए-क़िस्सा-ए-ग़म मिली कि नज़र उठी न ज़बाँ मिली
    फ़क़त इक तबस्सुम-ए-शर्मगीं मिरी बे-कसी का मआल है

    वो ख़ुशी नहीं है वो दिल नहीं मगर उन का साया सा हम-नशीं
    फ़क़त एक ग़म-ज़दा याद है फ़क़त इक फ़सुर्दा ख़याल है

    कहीं किस से 'अख़्तर'-ए-बे-नवा हमें बज़्म-ए-दहर से क्या मिला
    वही एक साग़र-ए-ज़हर-ए-ग़म जो हरीफ़-ए-नोश-ए-कमाल है
    Read Full
    Akhtar Shirani
    0 Likes
    वो कभी मिल जाएँ तो क्या कीजिए
    रात दिन सूरत को देखा कीजिए

    चाँदनी रातों में इक इक फूल को
    बे-ख़ुदी कहती है सज्दा कीजिए

    जो तमन्ना बर न आए उम्र भर
    उम्र भर उस की तमन्ना कीजिए

    इश्क़ की रंगीनियों में डूब कर
    चाँदनी रातों में रोया कीजिए

    पूछ बैठे हैं हमारा हाल वो
    बे-ख़ुदी तू ही बता क्या कीजिए

    हम ही उस के इश्क़ के क़ाबिल न थे
    क्यूँ किसी ज़ालिम का शिकवा कीजिए

    आप ही ने दर्द-ए-दिल बख़्शा हमें
    आप ही इस का मुदावा कीजिए

    कहते हैं 'अख़्तर' वो सुन कर मेरे शेर
    इस तरह हम को न रुस्वा कीजिए
    Read Full
    Akhtar Shirani
    2 Likes
    मुद्दतें हो गईं बिछड़े हुए तुम से लेकिन
    आज तक दिल से मिरे याद तुम्हारी न गई
    Akhtar Shirani
    27 Likes
    अब तो मिलिए बस लड़ाई हो चुकी
    अब तो चलिए प्यार की बातें करें
    Akhtar Shirani
    25 Likes
    थक गए हम करते करते इंतिज़ार
    इक क़यामत उन का आना हो गया
    Akhtar Shirani
    34 Likes
    उठते नहीं हैं अब तो दुआ के लिए भी हाथ
    किस दर्जा ना-उमीद हैं परवरदिगार से
    Akhtar Shirani
    33 Likes
    दिन रात मय-कदे में गुज़रती थी ज़िंदगी
    'अख़्तर' वो बे-ख़ुदी के ज़माने किधर गए
    Akhtar Shirani
    21 Likes
    ग़म-ए-ज़माना ने मजबूर कर दिया वर्ना
    ये आरज़ू थी कि बस तेरी आरज़ू करते
    Akhtar Shirani
    23 Likes
    काँटों से दिल लगाओ जो ता-उम्र साथ दें
    फूलों का क्या जो साँस की गर्मी न सह सकें
    Akhtar Shirani
    26 Likes

Top 10 of Similar Writers