Arzoo Lakhnavi

Top 10 of Arzoo Lakhnavi

    आने में झिझक मिलने में हया तुम और कहीं हम और कहीं
    अब अहद-ए-वफ़ा टूटा कि रहा तुम और कहीं हम और कहीं

    बे-आप ख़ुशी से एक इधर कुछ खोया हुआ सा एक उधर
    ज़ाहिर में बहम बातिन में जुदा तुम और कहीं हम और कहीं

    आए तो ख़ुशामद से आए बैठे तो मुरव्वत से बैठे
    मिलना ही ये क्या जब दिल न मिला तुम और कहीं हम और कहीं

    वअदा भी किया तो की न वफ़ा आता है तुम्हें चर्कों में मज़ा
    छोड़ो भी ये ज़िद लुत्फ़ इस में है क्या तुम और कहीं हम और कहीं

    बरगश्ता-नसीब का यूँ होना सोना भी तो इक करवट सोना
    कब तक ये जुदाई का रोना तुम और कहीं हम और कहीं

    दिल मिलने पे भी पहलू न मिला दुश्मन तो बग़ल ही में है छुपा
    क़ातिल है मोहब्बत की ये हया तुम और कहीं हम और कहीं

    यकसूई-ए-दिल मर्ग़ूब हमें बर्बादी-ए-दिल मतलूब तुम्हें
    इस ज़िद का है और अंजाम ही क्या तुम और कहीं हम और कहीं

    दिल से है अगर क़ाएम रिश्ता तो दूर-ओ-क़रीब की बहस ही क्या
    है ये भी निगाहों का धोका तुम और कहीं हम और कहीं

    सुन रक्खो क़ब्ल-ए-अहद-ए-वफ़ा क़ौल आरज़ू-ए-शैदाई का
    जन्नत भी है दोज़ख़ गर ये हुआ तुम और कहीं हम और कहीं
    Read Full
    Arzoo Lakhnavi
    0 Likes
    जिन रातों में नींद उड़ जाती है क्या क़हर की रातें होती हैं
    दरवाज़ों से टकरा जाते हैं दीवारों से बातें होती हैं

    आशोब-ए-जुदाई क्या कहिए अन-होनी बातें होती हैं
    आँखों में अंधेरा छाता है जब उजाली रातें होती हैं

    जब वो नहीं होते पहलू में और लम्बी रातें होती हैं
    याद आ के सताती रहती है और दिल से बातें होती हैं

    घिर घिर के बादल आते हैं और बे-बरसे खुल जाते हैं
    उम्मीदों की झूटी दुनिया में सूखी बरसातें होती हैं

    उम्मीद का सूरज डूबा है आँखों में अंधेरा छाया है
    दुनिया-ए-फ़िराक़ में दिन कैसा रातें ही रातें होती हैं

    तय करना हैं झगड़े जीने के जिस तरह बने कहते सुनते
    बहरों से भी पाला पड़ता है गूँगों से भी बातें होती हैं

    आँखों में कहाँ रस की बूँदें कुछ है तो लहू की लाली है
    इस बदली हुई रुत में अब तो ख़ूनीं बरसातें होती हैं

    क़िस्मत जागे तो हम सोएँ क़िस्मत सोए तो हम जागें
    दोनों ही को नींद आए जिस में कब ऐसी रातें होती हैं

    जो कान लगा कर सुनते हैं क्या जानें रुमूज़ मोहब्बत के
    अब होंट नहीं हिलने पाते और पहरों बातें होती हैं

    जो नाज़ है वो अपनाता है जो ग़म्ज़ा है वो लुभाता है
    इन रंग-बिरंगी पर्दों में घातों पर घातें होती हैं

    हँसने में जो आँसू आते हैं नैरंग-ए-जहाँ बतलाते हैं
    हर रोज़ जनाज़े जाते हैं हर रोज़ बरातें होती हैं

    जो कुछ भी ख़ुशी से होता है ये दिल का बोझ न बन जाए
    पैमान-ए-वफ़ा भी रहने दो सब झूटी बातें होती हैं

    जब तक है दिलों में सच्चाई सब नाज़-ओ-नियाज़ वहीं तक हैं
    जब ख़ुद-ग़र्ज़ी आ जाती है जुल होते हैं घातें होती हैं

    हिम्मत किस की है जो पूछे ये 'आरज़ू'-ए-सौदाई से
    क्यूँ साहब आख़िर अकेले में ये किस से बातें होती हैं
    Read Full
    Arzoo Lakhnavi
    1 Like
    आज बे-आप हो गए हम भी
    आप को पा के खो गए हम भी

    दाने कम थे दुखों की सिमरन में
    थोड़े मोती पिरो गए हम भी

    देर से थे वो जिस के घेरे में
    उसी झुरमुट में खो गए हम भी

    जा कै ढूँडा कहाँ कहाँ न तुम्हें
    जब न पाया तो खो गए हम भी

    नाम जीने का जागना रख कर
    आज बे नींद सो गए हम भी

    रोएँगे गर तो जग-हँसाई हो
    करते क्या चुप से हो गए हम भी

    हाए रे 'आरज़ू' की बे-आसी
    आप बे-बस थे रो गए हम भी
    Read Full
    Arzoo Lakhnavi
    1 Like
    दो तुंद हवाओं पर बुनियाद है तूफ़ाँ की
    या तुम न हसीं होते या में न जवाँ होता
    Arzoo Lakhnavi
    23 Likes
    दोस्त ने दिल को तोड़ के नक़्श-ए-वफ़ा मिटा दिया
    समझे थे हम जिसे ख़लील काबा उसी ने ढा दिया
    Arzoo Lakhnavi
    16 Likes
    मोहब्बत वहीं तक है सच्ची मोहब्बत
    जहाँ तक कोई अहद-ओ-पैमाँ नहीं है
    Arzoo Lakhnavi
    17 Likes
    भोले बन कर हाल न पूछ बहते हैं अश्क तो बहने दो
    जिस से बढ़े बेचैनी दिल की ऐसी तसल्ली रहने दो
    Arzoo Lakhnavi
    31 Likes
    वफ़ा तुम से करेंगे दुख सहेंगे नाज़ उठाएँगे
    जिसे आता है दिल देना उसे हर काम आता है
    Arzoo Lakhnavi
    23 Likes
    किस ने भीगे हुए बालों से ये झटका पानी
    झूम के आई घटा टूट के बरसा पानी
    Arzoo Lakhnavi
    16 Likes
    पूछा जो उनसे चाँद निकलता है किस तरह
    ज़ुल्फ़ों को रुख़ पे डाल के झटका दिया कि यूँ
    Arzoo Lakhnavi
    42 Likes

Top 10 of Similar Writers