Asad Bhopali

Top 10 of Asad Bhopali

    तुम दूर हो तो प्यार का मौसम न आएगा
    अब के बरस बहार का मौसम न आएगा

    चूमूँगा किस की ज़ुल्फ़ घटाओं को देख कर
    इक जुर्म-ए-ख़ुश-गवार का मौसम न आएगा

    छलके शराब बर्क़ गिरे या जलें चराग़
    ज़िक्र-ए-निगाह-ए-यार का मौसम न आएगा

    वादा-ख़िलाफ़ियों को तरस जाएगा यक़ीं
    रातों को इंतिज़ार का मौसम न आएगा

    तुझ से बिछड़ के ज़िंदगी हो जाएगी तवील
    एहसास के निखार का मौसम न आएगा
    Read Full
    Asad Bhopali
    1 Like
    न साथी है न मंज़िल का पता है
    मोहब्बत रास्ता ही रास्ता है

    वफ़ा के नाम पर बर्बाद हो कर
    वफ़ा के नाम से दिल काँपता है

    मैं अब तेरे सिवा किस को पुकारूँ
    मुक़द्दर सो गया ग़म जागता है

    वो सब कुछ जान कर अंजान क्यूँ हैं
    सुना है दिल को दिल पहचानता है

    ये आँसू ढूँडता है तेरा दामन
    मुसाफ़िर अपनी मंज़िल जानता है
    Read Full
    Asad Bhopali
    0 Likes
    ऐसे इक़रार में इंकार के सौ पहलू हैं
    वो तो कहिए कि लबों पे न तबस्सुम आए
    Asad Bhopali
    22 Likes
    ऐ मौज-ए-हवादिस तुझे मालूम नहीं क्या
    हम अहल-ए-मोहब्बत हैं फ़ना हो नहीं सकते
    Asad Bhopali
    23 Likes
    फ़र्क़ इतना है कि तू पर्दे में और मैं बे-हिजाब
    वर्ना मैं अक्स-ए-मुकम्मल हूँ तिरी तस्वीर का
    Asad Bhopali
    15 Likes
    इश्क़ को जब हुस्न से नज़रें मिलाना आ गया
    ख़ुद-ब-ख़ुद घबरा के क़दमों में ज़माना आ गया
    Asad Bhopali
    32 Likes
    जब ज़रा रात हुई और मह ओ अंजुम आए
    बार-हा दिल ने ये महसूस किया तुम आए
    Asad Bhopali
    21 Likes
    हालात ने किसी से जुदा कर दिया मुझे
    अब ज़िंदगी से ज़िंदगी महरूम हो गई
    Asad Bhopali
    35 Likes
    जब ज़िंदगी सुकून से महरूम हो गई
    उन की निगाह और भी मासूम हो गई

    हालात ने किसी से जुदा कर दिया मुझे
    अब ज़िंदगी से ज़िंदगी महरूम हो गई

    क़ल्ब ओ ज़मीर बे-हिस ओ बे-जान हो गए
    दुनिया ख़ुलूस ओ दर्द से महरूम हो गई

    उन की नज़र के कोई इशारे न पा सका
    मेरे जुनूँ की चारों तरफ़ धूम हो गई

    कुछ इस तरह से वक़्त ने लीं करवटें 'असद'
    हँसती हुई निगाह भी मग़्मूम हो गई
    Read Full
    Asad Bhopali
    1 Like
    इतना तो बता जाओ ख़फ़ा होने से पहले
    वो क्या करें जो तुम से ख़फ़ा हो नहीं सकते
    Asad Bhopali
    36 Likes

Top 10 of Similar Writers