Nadir Ariz

Top 10 of Nadir Ariz

    ए'तिबार आता नहीं तो आज़मा के देख ले
    हम तेरे सब चाहने वालों में अव्वल आएँगे

    Nadir Ariz
    50 Likes

    वक़्त देता था वो मिलने का तभी रक्खी थी
    दोस्त इक दौर था मैंने भी घड़ी रक्खी थी

    Nadir Ariz
    53 Likes

    बोले तो अच्छा बुरा महसूस हो
    उसकी ख़ामोशी से क्या महसूस हो

    इस तरह दीवार पर तस्वीर रख
    आदमी बैठा हुआ महसूस हो

    दाम मुँह माँगे मिलेंगे और नक़्द
    क़त्ल लेकिन हादसा महसूस हो

    रख लिया अख़बार पैसों की जगह
    ताकि बटुआ कुछ भरा महसूस हो

    देखना चाहूँ उसे तो हर कोई
    मेरी जानिब' देखता महसूस हो

    पास जाने पर खुले प्यासे पे रेत
    दूर से पानी खड़ा महसूस हो

    Nadir Ariz
    3 Likes

    तेरी तस्वीर हमेशा है मिरी नज़रों में
    ये सहूलत भी ज़ियादा है मिरी नज़रों में

    दूसरे इश्क़ में नुक़सान का ख़दशा कम है
    ये सड़क उससे कुशादा है मिरी नज़रों में

    रूप देना है कोई दिल की उदासी को मुझे
    डूबती नाव का ख़ाका है मिरी नज़रों में

    इस जगह आके ठहर जाता है मंज़र जैसे
    आपके बाद अँधेरा है मिरी नज़रों में

    उस हवेली से बहुत गहरा तअल्लुक़ था मिरा
    उसका एक और भी रस्ता है मिरी नज़रों में

    मैं मुहब्बत के ख़दो-ख़ाल से वाक़िफ़ तो नहीं
    अपने माँ बाप का ख़ाका है मिरी नज़रों में

    Nadir Ariz
    0 Likes

    चाहे जाने की भी ख़ुशी नहीं है
    उसको ख़्वाहिश विसाल की नहीं है

    इसलिए खेल से निकल गया हूँ
    ये मिरी जीत की घड़ी नहीं है

    हिज्र की रात कट नहीं रही दोस्त
    और ये रात आख़िरी नहीं है

    तुम तो हर शख़्स से ये कहते हो
    आप से जान क़ीमती नहीं है

    इससे ऊँचे पहाड़ सर किये हैं
    जीत मेरे लिए नई नहीं है

    वो बताता रहा गढ़े का मुझे
    मैंने उस शख़्स की सुनी नहीं है

    Nadir Ariz
    1 Like

    तमाम शह्‌र को हुलिया बता दिया गया है
    मिरे फ़रार को मुश्किल बना दिया गया है

    बस एक ज़िद कि उसे देखना है बारे-दिगर
    जो काम आये थे उसको भुला दिया गया है

    मैं जाँनिसार हूँ या बेवफ़ा बताओ मुझे
    तुम्हें लहू का नमूना दिखा दिया गया है

    बस उसको माँगता रहता हूँ घर में बैठे हुए
    मुझे दुआओं का चस्का लगा दिया गया है

    हमें तलाशने वालों का रोक कर रस्ता
    हमारे बारे तजस्सुस बढ़ा दिया गया है

    Nadir Ariz
    3 Likes

    अपनी ख़ुद्दारी तो पामाल नहीं कर सकते
    उस का नंबर है मगर काल नहीं कर सकते

    सीम जाएगा तो फिर नक़्श उभारेंगे कोई
    काम दीवार पे फ़िलहाल नहीं कर सकते

    रह भी सकता है तिरा नाम कहीं लिक्खा हुआ
    सारे जंगल की तो पड़ताल नहीं कर सकते

    दोस्त तस्वीर बहुत दूर से खींची गई है
    हम उजागर ये ख़द-ओ-ख़ाल नहीं कर सकते

    रोती आँखों पे मियाँ हाथ तो रख सकते हैं
    पेश अगर आप को रूमाल नहीं कर सकते

    दे न दे काम की उजरत ये है मर्ज़ी उस की
    पेशा-ए-इश्क़ में हड़ताल नहीं कर सकते

    दश्त आए जिसे वहशत की तलब हो 'नादिर'
    ये ग़िज़ा शहर हम इर्साल नहीं कर सकते

    Nadir Ariz
    0 Likes

    इतना प्यारा है वो चेहरा कि नज़र पड़ते ही
    लोग हाथों की लकीरों की तरफ़ देखते हैं

    Nadir Ariz
    59 Likes

    मैं चूमता हूँ तो वो हाथ खींच लेता है
    उसे पता है ये सीढ़ी कहाँ पे जानी है

    Nadir Ariz
    104 Likes

    रह भी सकता है कहीं नाम तेरा लिक्खा हुआ
    सारे जंगल की तो पड़ताल नहीं कर सकते

    Nadir Ariz
    30 Likes

Top 10 of Similar Writers