सुना है रात दिन रोते हो हैरत है
    अभी तक तुम नहीं बदले हो हैरत है

    कभी माँ को ख़ुदा समझा नहीं तुमने
    सनम को तुम ख़ुदा कहते हो हैरत है
    Read Full
    NISHKARSH AGGARWAL
    2 Likes
    वो सुन रहा है आज मेरी शायरी
    तो आज मेरी शायरी की ईद है

    वो देख लें भर के नज़र जिस शख़्स को
    तो फिर समझ लो यार उसकी ईद है
    Read Full
    NISHKARSH AGGARWAL
    2 Likes
    मैंने ख़ुद को बना लिया बेहतर
    काश तुम मुझको अब मिली होती
    NISHKARSH AGGARWAL
    1 Like
    कोई मुझसे भी पूछे कैसा हूँ
    मैं भी तो इस दुनिया में रहता हूँ

    पहले रोता था तो सो जाता था
    अब जो रोता हूं तो बस रोता हूँ

    मैंने भी तोड़ा है ये दिल अपना
    यारों अब मैं भी उसके जैसा हूँ

    वो भी आएगा मरने पे मेरे
    मैं तो ये सुन कर ही मर जाता हूँ
    Read Full
    NISHKARSH AGGARWAL
    2 Likes
    मुझे अब किसी से मुहब्बत न होगी
    अगर हो भी जाए तो रग़बत न होगी
    NISHKARSH AGGARWAL
    2 Likes
    ख़ामोशी वो भी इतनी मेरे उसके दरमियाँ
    इस दिल के टूटने की सदा आ गई उसे
    NISHKARSH AGGARWAL
    1 Like
    अब वो भी देखे मेरे ही इंतिज़ार को बस
    सो उसके दर पे रख आया मैं ये आँखें अपनी
    NISHKARSH AGGARWAL
    2 Likes
    तुमसे बिछड़ के आई हमें ये सुख़नवरी
    हमको तुम्हारी याद ने शायर बना दिया

    पंछी मुझे कहीं तू अकेला न छोड़ दे
    इस डर से मैंने यार तुझे ख़ुद उड़ा दिया
    Read Full
    NISHKARSH AGGARWAL
    2 Likes
    गर रो रहा हूँ मैं तो कमज़ोर मत समझना
    ये रोना है बनाता मज़बूत यार मुझको
    NISHKARSH AGGARWAL
    1 Like
    जिस तरह याद आते हो तुम
    उस तरह आ भी जाया करो
    NISHKARSH AGGARWAL
    1 Like

Top 10 of Similar Writers