Vishal Bagh

Top 10 of Vishal Bagh

    दानिशमंदों रस्ता बतला सकते हो
    दीवाना हूँ वीराने तक जाना है

    जन्नत वाले थोड़ा पहले उतरेंगे
    रिन्दों को तो मयख़ाने तक जाना है

    Vishal Bagh
    45 Likes

    शाम ढले मैं घर रौशन भी करता था
    कितना कुछ तो मैं बेमन भी करता था

    दुनिया मुझसे सिर्फ़ मोहब्बत करती है
    वो दीवाना पागलपन भी करता था

    तुम जो कहते थे ना इक दिन छू लोगे
    छू लेते ना मेरा मन भी करता था

    मेरे सिरहाने वो घुँघरू गुमसुम है
    उसके पैरों में छनछन भी करता था

    उसके हाथों में बस हम ही जँचते थे
    दावा सोने का कंगन भी करता था

    Vishal Bagh
    22 Likes

    उम्र गुज़री है माँजते ख़ुद को
    साफ़ हैं पर चमक नहीं पाए

    डाल ने फूल की तरह पाला
    ख़ार थे ना महक नहीं पाए

    Vishal Bagh
    46 Likes

    तुमने जब से अपनी पलकों पर रक्खा
    कालिख़ को सब काजल काजल कहते हैं

    इश्क़ में पागल ही तो होना होता है
    पागल हैं जो मुझको पागल कहते हैं

    Vishal Bagh
    58 Likes

    मिट्टी और पानी भी हमें नाप कर मिलते हैं
    तुम गमले में पालने को आसान समझते हो

    Vishal Bagh
    44 Likes

    बा-हुनर होके कुछ न कर पाना
    रेज़ा-रेज़ा बिखर के ढेह जाना

    मुझको बेहद उदास करता है
    ख़ास लोगों का आम रह जाना

    Vishal Bagh
    43 Likes

    साफ़ दिखता है तेरे चेहरे पे
    इश्क़ डाले है डेरे चेहरे पे

    इतनी शिद्दत से देखिए मुझको
    नील पड़ जाएं मेरे चेहरे पे

    इतनी आंखें नहीं है दुनिया में
    जितने चेहरे हैं तेरे चेहरे पे

    सोलहवां साल लग गया जैसे
    उसने जब हाथ फेरे चेहरे पे

    हम तुझे देख ही नहीं पाए
    इतनी नज़रें थी तेरे चेहरे पे

    Vishal Bagh
    10 Likes

    जब वो बोले कि कोई प्यारा था
    उनका मेरी तरफ़ इशारा था

    हम निकल आए जिस्म से बाहर
    उसने कुछ इस तरह पुकारा था

    फेर देता था वो नज़र अपनी
    हर नज़र का यही उतारा था

    डूब जाना ही ठीक था मेरा
    मेरे दोनों तरफ़ किनारा था

    आख़िरश बोझ हो गया देखो
    मुझको जो जिस्म जां से प्यारा था

    Vishal Bagh
    18 Likes

    तुमने जब से अपनी पलकों पर रक्खा
    कालिख़ को सब काजल काजल कहते हैं

    Vishal Bagh
    45 Likes

    तुम जो कहते थे ना इक दिन छू लोगे
    छू लेते ना मेरा मन भी करता था

    Vishal Bagh
    38 Likes

Top 10 of Similar Writers