मुहब्बत कब हुआ करती थी यूँ तालाब में पहले
कहाँ तब जिस्म था इन लोगों के ख़ूनाब में पहले
चलो अच्छा हुआ है कुछ तो इस जिस्मानी चाहत में
वगरना दाग़ देखा जाता था महताब में पहले
जिसे देखो मुहब्बत में फ़ना होने को राज़ी है
कभी ये छोड़ते थे गाँव भी सैलाब में पहले
सरासर झूठ है ये इश्क़ भी कमज़ोर करता है
कहाँ पानी शराबी पीता था ज़हराब में पहले
कहा है डॉक्टर ने नींद वाली गोली लो 'सौरभ'
नहीं सो पाता था मैं भी उसी के ख़्वाब में पहले
Read Full