मेरे दरवाज़े पे कल शब तेरी आहट सी थी कुछ
सुबह से फूलों में घर के मुस्कुराहट सी थी कुछ
कल दिखे थे राह में वो कुछ तो कहना था उन्हें
क्योंकि उन ग़ुमसुम लबों पर थरथराहट सी थी कुछ
अब नहीं है याद हमको नूर तेरी आँखों का
हाँ ! मगर तेरी नज़र में झिलमिलाहट सी थी कुछ
मेरी बेटी ने तसव्वुर में रखा पहला कदम
उसके चलने की सदा में छनछनाहट सी थी कुछ
उसको मैंने देखा था जब लब किसी के चूमते
दर्द जैसा कुछ नहीं था तिलमिलाहट सी थी कुछ
दर्द हमको ज़िन्दगी के सब थपेडों से मिला
मौत की गोदी मे मानो थपथपाहट सी थी कुछ
Read Full