उसके कानों तक जब मेरी सदा गई होगी
फिर तो आह मेरी जाँ को रुला गई होगी
उस पे भी असर मेरे जाने का हुआ होगा
अपने फ़ैसले पर वो बौखला गई होगी
जाते-जाते पहलू से और क्या किया होगा
वो तो है क़यामत आफ़त मचा गई होगी
कर ली होगी, फिर उस शब, ख़ुदकुशी मोहब्बत ने
उस के कूचे से रो-रो कर वफ़ा गई होगी
बाद हिज्र के जीते जी वो मर गया होगा
मरने से बहुत पहले मौत आ गई होगी
होगा कोई और ही यारों अज़ीज अब उसको
और किसी को अपने दिल में बसा गई होगी
उसके नाम की हिचकी अब मुझे नहीं आती
ज़ेहन से वो अपने मुझ को मिटा गई होगी
बाद मेरे वो मुझ को ढूँढ़ते हुए जाज़िब
कू-ब-कू गई होगी जा-ब-जा गई होगी
Read Full