वो जैसा कहते हैं उनके जैसा बनना पड़ता है - Rituraj kumar

वो जैसा कहते हैं उनके जैसा बनना पड़ता है
बच्चों को बहलाने ख़ातिर बच्चा बनना पड़ता है

जो जब चाहे दिल के भीतर आता है फिर जाता है
प्यार में अब बिन दरवाजे का कमरा बनना पड़ता है

इस दुनिया में रहते - रहते मुझको ये मालूम हुआ
जैसे भी हो मुँह पर सबके अच्छा बनना पड़ता है

पहले प्यार जो करते थे वो लैला-मजनूं बनते थे
अब तो प्यार में बाबू,सोना क्या-क्या बनना पड़ता है

एक समंदर की देखें तो किसको क्या दे सकता है
प्यासों की ख़ातिर तो मीठा दरिया बनना पड़ता है

हो महबूब बड़ा जितना ग़म भी उतना ही देता है
कान्हा से गर प्यार किया तो राधा बनना पड़ता है

उड़ने की चाहत है लेकिन हालत से मजबूर भी हैं
जीवन इक पिंजरा है सबको चिड़िया बनना पड़ता है

एक हाथ में फ़ोटो उसकी, एक में टूटा दिल अपना
ग़ज़लें गर कहनी हैं तो फिर मुझ-सा बनना पड़ता है

- Rituraj kumar
7 Likes

More by Rituraj kumar

As you were reading Shayari by Rituraj kumar

Similar Writers

our suggestion based on Rituraj kumar

Similar Moods

As you were reading undefined Shayari