हँसी लबों पे सजा कर कलाम करना है - Shajar Abbas

हँसी लबों पे सजा कर कलाम करना है
मिरी हयात का क़िस्सा तमाम करना है

तख़य्युलात का अब इख़्तिताम करना है
किनारा कर के मुहब्बत से नाम करना है

किसी की आँखों ने नींदे हराम करनी हैं
किसी की ज़ुल्फ़ों ने दिल को ग़ुलाम करना है

लबों पे उसके तबस्सुम हो सर पे चादर हो
मुसव्विरों ये फ़क़त तुमको काम करना है

ख़ुशी के साथ बसर करने दो ये दिन मुझको
कि इश्क़ विश्क़ मियाँ काफ़-लाम करना है

हमारे नाम ने इक अरसे बाद लगता है
तुम्हारे लब की ज़मीं पर क़याम करना है

जो नौजवान भी ज़ीनत बने हैं सहरा की
हर इक का मैंने बड़ा एहतिराम करना है

हसीन लड़की तुम्हारी हसीन आँखों से
हाँ बादा-ख़्वार को अब नोश जाम करना है

क़सम उठाई है रंज-ओ-अलम ने हर लम्हा
तवाफ़-ए-ख़ाना-ए-दिल सुब्ह-ओ-शाम करना है

शब-ए-विसाल को हम कर के मुख़्तसर निकले
शब-ए-फ़िराक़ का कुछ इंतिज़ाम करना है

मिटा के बैर अदावत को बुग्ज़-ओ-नफ़रत को
जहाँ में अम्न का पैग़ाम आम करना है

ये दिल के टुकड़े उठाने हैं ख़्वाब देखने हैं
तिरे बग़ैर मुझे कितना काम करना है

किसी के दर पे झुकाना है जा के सर अपना
किसी के नाम को तकिया कलाम करना है

सजा के पलकों पे आँसू यूँ मुस्कुराना है
ग़मों में जश्न का भी इंतिज़ाम करना है

तुम्हारे दिल पे हुकूमत तो कर चुका मैं अब
तुम्हारे शहर को बस हम-कलाम करना हैं

वो दिल लगी करे सहरा की नज़्र हो जाए
जिसे भी अपना ज़माने में नाम करना है

न हक़ किसी का दबे नईं किसी का घर उजड़े
वतन में अपने ये नाफ़िज़ निज़ाम करना है

हमें बढ़ानी है मन्नत शजर मुहब्बत की
मज़ार-ए-क़ैस पे आख़िर सलाम करना है

- Shajar Abbas
1 Like

More by Shajar Abbas

As you were reading Shayari by Shajar Abbas

Similar Writers

our suggestion based on Shajar Abbas

Similar Moods

As you were reading undefined Shayari