सिर्फ़ इतना बुरा हुआ है बस
वो मुझे छोड़ के गया है बस
छोड़ के तू चला गया तो क्या?
छोड़ने वाले तू मेरा है बस
मुझ से तू प्यार का सिला मत पूछ
ये समझ ले बहुत बुरा है बस
उसने की बेवफ़ाई! क्या मालूम ?
मैंने भी लोगों से सुना है बस
उसका कहना था ख़ुश रहेगा वो
अब बिछड़ के, जो रो रहा है बस
मैं किसी ओर की अमानत हूं
वो किसी ओर का रहा है बस
दोस्त हो साथ और पुराना ज़ख़्म
पीने का तो तभी मज़ा है बस
मय का प्याला था पीना दो मुझे, पर
इक दिया, वो भी क्या भरा है बस
दिन पे दिन सब बदल गए वो लोग
साथ जो था, जो है, ख़ुदा है बस
देखना हम मिलेंगे फिर से 'सलीम'
दिल ज़रा देर को ख़फ़ा है बस
Read Full