सारी दुनिया ही तारों भरी मिलती है
जब किसी दोस्त की दोस्ती मिलती है
आशिक़ों को तो बस ख़ुदकुशी मिलती है
तू भी सच कहता था वाकई मिलती है
जो मोहब्ब्त में उसकी गया, वो गया
कहने को है वहां ज़िंदगी मिलती है
उसके आने पे कोई चला जाता है
रात ढलती है तब रौशनी मिलती है
ज़िंदगी चाहे जितनी सजा लो मगर
कुछ न कुछ तो हमेशा कमी मिलती है
हम तो सदमे से बाहिर चले आयेंगे
पर जो दिल तोड़ते! क्या ख़ुशी मिलती है
ऐसे इक घर में मै बंद हूं अब जहां
बस कभी ही कभी रोशनी मिलती है
तू मुहब्बत से मेरी मज़ा ले रहा
आशिक़ी में तेरी दिल्लगी मिलती है
शहर में रोशनी तो बहुत है, मगर
एक इक चेहरे पे बेकसी मिलती है
हो गया है ये कानून भी कागज़ी
अब तो सच को कहां मुंसफी मिलती है
कुछ नहीं चाहिए फिर मुझे तो 'सलीम'
राजा है वो जिसे शायरी मिलती है
Read Full