दुनिया जंगल लगती है डर लगता है बाबू
एक तेरा दिल ही तो बस घर लगता है बाबू
क्यों तू झगड़ा करता नहीं और लड़ता नहीं मुझसे
इस इक बात से मुझको अब डर लगता है बाबू
तेरा रोज किसी से चक्कर चलने लगता है
तेरा रोज किसी से जा सर लगता है बाबू
हाथ उठा देगा तू गुस्से में मुझपे भी कभी
ऐसा देख के तेरा तेवर लगता है बाबू
तेरी अम्मी भी तो मेरी सास लगेगी ना
मेरा भाई जब तेरा देवर लगता है बाबू
मैं हट भी जाऊं तो कोई चला आएगा यहां
तू तो न जाने कितनो को बेहतर लगता है बाबू
मैं हूं अनारकली तेरी तू शेर तो कह मुझपे
तू लगता है सलीम तू शायर लगता है बाबू
Read Full