दस्त-ए-दिलदार क्यों नहीं मिलता
मिल के भी यार क्यों नहीं मिलता
कितना भी वो क़रीब आ जाए
लब से रुख़्सार क्यों नहीं मिलता
शाहज़ादी इधर तो आती हैं
उनका दीदार क्यों नहीं मिलता
है यही चाह चोट खाऊँ मैं
राह में ख़ार क्यों नहीं मिलता
एक उम्मीद सौ परेशानी
प्यार में प्यार क्यों नहीं मिलता
उनकी हसरत गले लगाने की
वो तलबगार क्यों नहीं मिलता
देखता है मुझे किनारे से
वो नदी पार क्यों नहीं मिलता
दिल जहाँ कौड़ियों के भाव मिले
वैसा बाज़ार क्यों नहीं मिलता
बेचना है मुझे सुख़न अपना
ये ख़रीदार क्यों नहीं मिलता
Read Full