जब मैं अपनो की ही महफ़िल में बुलाया ना गया
मुझसे वो लम्हा तो हरगिज़ भी भुलाया ना गया
दर्दे दिल पूछा था एक शख़्स ने आकर मुझसे
जब सुनाने लगा तो मुझसे सुनाया न गया
उस ज़मींदार की दौलत पा ख़ुदा हो लानत
जिससे एक भूके को खाना भी खिलाया न गया
जिस्म से आती है मेरे जो ग़रीबी की महक
इसलिए ईद को सीने से लगाया न गया
मुल्क़ का ख़ुद को निगहबान जो तू कहता है
तुझसे एक जलता हुआ घर भी बचाया न गया
इस क़दर ख़ून में डूबा था जिगर का टुकड़ा
माँ से आग़ोश में बच्चे को लिटाया न गया
आख़री वक़्त भी मक़तूल ने माँगा पानी
और क़ातिल से उसे आब पिलाया न गया
उंगलियाँ जिससे उठाये न ज़माना अकबर
तुझसे किरदार अभी ऐसा बनाया न गया
Read Full