ख़याल-ओ-फ़िक्र की सरहद के पार जाते हुए
गुरेज़-पा है कोई ख़्वाब में भी आते हुए
किसी ने देखा नहीं कौन है निशाने पर
किसी ने सोचा नहीं गोलियाँ चलाते हुए
गुज़ार दी है इन्हीं कोशिशों में उम्र-ए-अज़ीज़
कभी सहर को कभी शाम को मनाते हुए
ये सारे हारने वाले भी मेरे अपने हैं
कहीं मैं रो न पड़ूँ तालियाँ बजाते हुए
न जाने कौनसा फ़िर्क़ा ख़िलाफ़ हो जाए
मैं सहमा रहता हूँ मस्जिद में आते जाते हुए
ये फ़र्ज़ भी है ये सुन्नत भी ऐसा लगता है
किसी का बार-ए-अलम दोष पर उठाते हुए
गुज़रना होता है कठिनाइयों से बाज़-औक़ात
अलग से अपना कोई रास्ता बनाते हुए
हज़ार बार मुझे सोचना पड़ा 'नुसरत'
दिया जलाते हुए और दिया बुझाते हुए
As you were reading Shayari by Nusrat Siddiqui
our suggestion based on Nusrat Siddiqui
As you were reading undefined Shayari