क्या करें हम फ़रवरी का अब हमारा है न कोई
इन गुलाबों का करें क्या अब हमारा है न कोई
ये नया क़िस्सा मोहब्बत का मुबारक हो तुम्हे ही
हमको रोना है पुराना अब हमारा है न कोई
इश्क़ क्या है ? क्या मुहब्बत ? कुछ नहीं, सब है दिखावा
इश्क़ से अच्छा है मरना अब हमारा है न कोई
सिर्फ़ कहने से हमारा, कौन होता है हमारा
क्या हमारा, क्या तुम्हारा, अब हमारा है न कोई
फूल ख़ुशबू इश्क़ बोसा आपको सब कुछ दिया है
हमको पत्थर से नवाज़ा अब हमारा है न कोई
चाँद के मानिंद था महबूब दुनिया में हमारा
अब तो मुश्किल है गुज़ारा अब हमारा है न कोई
कौन है, किसका ख़ुदा है? कुछ नहीं बक्शा हमें तो
क्यों करें हम उसका सज्दा? अब हमारा है न कोई
और कोई ख़्वाहिश नहीं हमको 'शफ़क़' अब ज़िंदगी से
कर लिया जाँ का ख़सारा अब हमारा है न कोई
Read Full