जश्न मैं मौत का मनाता हूँ
मैं तो मर कर भी गीत गाता हूँ
जल्दबाज़ी बहुत रही होगी,
हाँ पुरानी ग़ज़ल सुनाता हूँ
जान करती रही मुझे वादा,
मैं कभी भी नहीं निभाता हूँ
डगमगाता नहीं कभी सच से,
मैं न ग़लती कभी छुपाता हूँ
आख़िरी मुशायरे में हूँ
झूठ तो मैं नहीं बताता हूँ
भर रहा दिल मिरा, ग़लत जो हूँ,
आँख नम है, मगर हँसाता हूँ
सोचता जो कभी ख़ुदा से थे
आज उनको बहुत रुलाता हूँ
ये अजब लोग और ये क़िस्से
याद है , हाँ मगर भुलाता हूँ
चाह कोई नहीं मिले मुझसे
मिल के सबसे जो रूठ जाता हूँ
बात मंज़िल की हो जहाँ पर भी
खु़द को 'राही' वहाँ बताता हूँ
Read Full