Rahul

Top 10 of Rahul

    तेरी नफ़ासत से गुज़ारिश है मिरी
    ऐसी ही तू रहना ये ख़्वाहिश है मिरी
    Rahul
    1 Like
    तुम अपना वक़्त बदलो पर
    अपनी घड़ी न बदलो तुम
    Rahul
    0 Likes
    अब ज़िन्दगी से कोई मिरा वास्ता नहीं
    पर ख़ुदकुशी भी कोई सही रास्ता नहीं
    Rahul
    11 Likes
    तुम कितना अच्छा गाती हो
    फिर नाम से बुलाती हो

    अनपढ़ सा बच्चा हूँ सुनो
    तुम बच्चों को पढ़ाती हो

    इक राह तक रहा हूँ मैं
    कितना समय लगाती हो

    सब ख़्वाब भूल जाता हूँ
    तुम सुब्ह जब जगाती हो

    ये किसका ग़ुस्सा है जो तुम
    बातें मुझे सुनाती हो

    अब याद भी नहीं हो तुम
    अब याद भी न आती हो
    Read Full
    Rahul
    1 Like
    "इंतिज़ार"
    जब कभी बारिश
    ज़मीं को छूती है
    मुझे याद आता है वो वक़्त
    जब हम दस क़दम की
    दूरी पर रहते थे

    दस क़दम की दूरी अब
    दो सौ दस मील में बदल गई है
    वो सबकुछ बदल गया है
    जो सोचा भी नहीं था
    क्या तू भी बदल गई है

    अगर हाँ तो उन मसाइल को समझ
    वक़्त रहते जिनका हल न मिला मुझे
    मुझे अफ़सोस भी है कि
    एक लफ़्ज़ भी न कहा तुझसे
    इतना डर लगता था मुझे

    मैं जानता हूँ मोहब्बत
    डरने वालों का काम नहीं है
    ख़बर तुझे भी है
    ख़बर मुझे भी है
    मेरी मोहब्बत नाकाम नहीं है

    नाकाम तो मैं हूँ दुनिया की नज़र में
    कच्चा घर जिसके सामने कच्ची गलियाँ
    तेरे शौक़ के लिए यहाँ कुछ भी नहीं है
    हाँ मगर ज़रूरत का सब सामान है
    काग़ज़, क़लम, शजर, महकती कलियाँ

    वो कलियाँ जिन्हें कब से
    तेरे एक लम्स की दरकार है
    वो शजर जो बूढ़ा हो गया है
    उससे कहा था कभी किसी ने
    प्यार तो इंतिज़ार है
    Read Full
    Rahul
    6
    0 Likes
    "मुझे नहीं मालूम"
    मुझे नहीं मालूम
    क्या आबाद करेगा
    ये शौक़-ए-सुख़न
    मुझे बर्बाद करेगा

    मेरा साया तो
    स्याह तमस है
    मेरा परतव आख़िर
    किसे रौशन करेगा

    ज़िंदा मख़्सूस नहीं
    किसी के लिए
    जाने के बाद
    कौन याद करेगा

    सही कहा था
    लिखना छोड़ दो
    माना लोग पढ़ेंगे
    समझा कौन करेगा
    Read Full
    Rahul
    5
    1 Like
    बंद कमरे में अकेले रोना
    जिस्म धरती पे बिछा के सोना

    जब कभी याद मिरी आ जाए
    मेरे कूचे में न लम्हें खोना
    Read Full
    Rahul
    0 Likes
    जबसे उसने अपने सारे ढंग बदले
    तबसे मेरे कमरे के भी रंग बदले

    इक नज़र के साए में आए मिरे पग
    फिर मिरे पग उस नज़र के संग बदले

    मुझसे लड़कर रब से बोला उसने या रब
    रब कभी ना इश्क़ की ये जंग बदले
    Read Full
    Rahul
    0 Likes
    "दस्तक"
    बाहर कौन है
    कोई भी तो नहीं
    ऐसा लगा जैसे
    किसी ने दस्तक दी
    देखो क्या रह गई
    कोई खिड़की खुली
    चलो चराग़ बुझा दो
    रखा है क़रीब ही
    सोने के वक़्त यहाँ
    आएगा कौन ही
    तुम जगा देना मुझे
    जो सुनो दस्तक कोई
    पानी रख लिया क्या
    हाँ, और दवाई भी
    अब मैं जो सोचती हूँ
    कह देते हो तुम वही
    झूठ कहते हैं सब
    चार दिन की ज़िन्दगी
    सत्तर बरस के हम
    साथ हैं आज भी
    Read Full
    Rahul
    2
    4 Likes
    उसकी दौलत से शनासाई है
    देर से बात समझ आई है
    Rahul
    8 Likes

Top 10 of Similar Writers