यही अपनी कहानी थी, मियाँ पहले बहुत पहले
वह लड़की जाँ हमारी थी, मियाँ पहले बहुत पहले
वहम मुझको ये भाता है,अभी मेरी दिवानी है
मगर मेरी दिवानी थी, मियाँ पहले बहुत पहले
रक़ीब आकर बताते हैं यहाँ तिल है, वहाँ तिल है
हमें ये जानकारी थी मियाँ पहले, बहुत पहले
अदब से मांग कर माफ़ी भरी महफ़िल ये कहता हूँ
वो लड़की ख़ानदानी थी, मियाँ पहले बहुत पहले
Read Full