मेरी तस्वीरें जला दो साहिबा
    और फिर शम्मा बुझा दो साहिबा

    एक क़िस्सा एक लड़का और तुम
    अब तो मुझ को चुप करा दो साहिबा
    Read Full
    Anand Raj Singh
    55 Likes
    हमने अब तक गाल बचा के रक्खे हैं
    क्या तुमने भी गुलाल बचा के रक्खे हैं
    Anand Raj Singh
    105 Likes
    ख्वाब के ही हम सहारे चल रहे हैं
    ज़ख्म को भी गुदगुदाते चल रहे हैं

    क्या बताएं अब तुम्हें हम हाल अपना
    हिज्र में कैसे दीवाने चल रहे हैं

    दरिया की तन्हाई का तो सोचिये
    साथ जिसके दो किनारे चल रहे हैं

    तुमको क्या लगता है तन्हा चल रहा हूँ
    साथ मेरे चाँद तारे चल रहे हैं
    Read Full
    Anand Raj Singh
    32 Likes
    रक़ीब आकर बताते हैं यहाँ तिल है वहाँ तिल है
    हमें ये जानकारी थी मियाँ पहले बहुत पहले
    Anand Raj Singh
    112 Likes
    यही अपनी कहानी थी, मियाँ पहले बहुत पहले
    वह लड़की जाँ हमारी थी, मियाँ पहले बहुत पहले

    वहम मुझको ये भाता है,अभी मेरी दिवानी है
    मगर मेरी दिवानी थी, मियाँ पहले बहुत पहले

    रक़ीब आकर बताते हैं यहाँ तिल है, वहाँ तिल है
    हमें ये जानकारी थी मियाँ पहले, बहुत पहले

    अदब से मांग कर माफ़ी भरी महफ़िल ये कहता हूँ
    वो लड़की ख़ानदानी थी, मियाँ पहले बहुत पहले
    Read Full
    Anand Raj Singh
    515 Likes
    ख़ामोशी से उसकी बस झगड़ा हुआ
    हर अँधेरा रूह का उजला हुआ

    धूप ने साये खरोंचे इस क़दर
    ज़िन्दगी का रंग चितकबरा हुआ

    यार ये तुकबंदियाँ क्यों कर भला
    शायरी करते थे उसका क्या हुआ

    बदहवासी दूर तक फैली हुई
    मैं कि बच्चा भीड़ में खोया हुआ

    वो यक़ीनन आ गए हैं लौट कर
    वर्ना कैसे शहर सतरंगा हुआ
    Read Full
    Anand Raj Singh
    15 Likes
    ख्वाब तुम्हारे आते हैं इतराते हैं
    हम जब जब सो जाते हैं इतराते हैं

    उस पर मरने वाले जितने लड़के हैं
    मुझसे मिलने आते हैं इतराते हैं

    सरकारी दफ्तर में बेटा नौकर है
    पापा मिलकर आते हैं इतराते हैं

    हम तो खामोशी में डूबे हैं लेकिन
    ज़ख़्म हमारे गाते हैं इतराते हैं

    मैं ऐसा ग़ुमनाम हुआ हूँ लोग मुझे
    मेरा शेर सुनाते हैं इतराते हैं
    Read Full
    Anand Raj Singh
    24 Likes
    अगर तू बेवफ़ा है ध्यान रखना
    मुझे सब कुछ पता है ध्यान रखना

    बिछड़ते वक़्त हमने कह दिया था
    हमारा दिल दुखा है ध्यान रखना

    ख़ुदा जिसकी मोहब्बत में बनी हो
    वो कइयों का ख़ुदा है ध्यान रखना

    जिसे तुम दोस्त केवल जानती हो
    वो तुमको चाहता है ध्यान रखना
    Read Full
    Anand Raj Singh
    53 Likes
    चुप रहते हैं चुप रहने दो राज़ बताओ खोले क्या
    बात वफ़ा की तुम करती हो बोलो हम कुछ बोले क्या

    उल्फ़त तो अफ़साना है तुम करती खूब सियासत हो
    हम भी हैं मक़बूल बहुत अब बोल किसी के होलें क्या
    Read Full
    Anand Raj Singh
    76 Likes
    हिज्र में तुमने केवल बाल बिगाड़े हैं
    हमने जाने कितने साल बिगाड़े हैं
    Anand Raj Singh
    79 Likes

Top 10 of Similar Writers