Liaqat Jafri

Top 10 of Liaqat Jafri

    ये जो रह रह के सर-ए-दश्त हवा चलती है
    कितनी अच्छी है मगर कितना बुरा चलती है

    एक आसेब तआक़ुब में लगा रहता है
    मैं जो रुकता हूँ तो फिर उस की सदा चलती है

    हाए वो साँस कि रुकती है तो क्या रुकती है
    हाए वो आँख कि चलती है तो क्या चलती है

    पेश-ख़ेमा है किसी और नई वहशत का
    ये जो इतरा के अभी बाद-ए-सबा चलती है

    तीर चलते हैं लगातार सवाद-ए-जाँ में
    और तलवार कोई एक जुदा चलती है

    बीच दरिया के अजब जश्न बपा है यारो
    साथ कश्ती के कोई मौज-ए-बला चलती है

    आज कुछ और ही मंज़र है मिरे चारों तरफ़
    ग़ैर-महसूस तरीक़े से हवा चलती है

    मैं ब-ज़ाहिर तो हूँ आसूदा प मेरे अंदर
    धीमे धीमे से कहीं आह-ओ-बुका चलती है

    यूँ तो बेबाक बना फिरता है वो यारों में
    उस की आँखों में अजब शर्म-ओ-हया चलती है

    मेरे मौला जो रहे सिर्फ़ कहा तेरा रहे
    मेरे होंटों पे यही एक दुआ चलती है
    Read Full
    Liaqat Jafri
    0 Likes
    उसी के दम पे तो ये दोस्ती बची हुई थी
    हमारे बीच में जो हम-सरी बची हुई थी

    हमारे बीच में इक पुख़्तगी बची हुई थी
    बची हुई थी मगर आरज़ी बची हुई थी

    उसी के नूर से ये रौशनी बची हुई थी
    मिरे नसीब में जो तीरगी बची हुई थी

    उसी के दम पे मनाया था उस ने जश्न मिरा
    कि दुश्मनी में भी जो दोस्ती बची हुई थी

    कमाल ये था कि हम बहस हार बैठे थे
    हमारे लहजे की शाइस्तगी बची हुई थी

    अगरचे ख़त्म थे रिश्ते पड़ोसियों वाले
    हमारे बीच में हमसायगी बची ही थी

    बदल चुका था वो अपना मिज़ाज मेरे लिए
    मगर दिखावे को इक बे-रुख़ी बची हुई थी

    उसी के नूर से पुर-नूर था ये सारा जहाँ
    हमारी आँख में जो रौशनी बची हुई थी

    अब इस मक़ाम पे पहुँचा दिया था हम ने इश्क़
    जुनून ख़त्म था दीवानगी बची हुई थी

    उसी ने जोड़ के रक्खा हुआ था रिश्ते को
    हमारे बीच में जो बरहमी बची हुई थी

    इस एक बात की शर्मिंदगी ने मार दिया
    मिरे वजूद तिरी तिश्नगी बची हुई थी

    उबूर कर लिया सहरा तो फिर से लौट आए
    जुनून बाक़ी था आशुफ़्तगी बची हुई थी

    मैं गाहे-गाहे उसे याद कर ही लेता था
    इसी बहाने मिरी ज़िंदगी बची हुई थी

    उसी के दम पे पढ़े भी गए सुने भी गए
    हमारे लहजे में जो चाशनी बची हुई थी

    ज़माने तेरी हुनर-कोश रज़्म के हाथों
    मैं लुट चुका था मगर शाएरी बची हुई थी

    वो कौन राज़ था जिस को बयान कर न सके
    वो कौन बात थी जो 'जाफ़री' बची हुई थी
    Read Full
    Liaqat Jafri
    0 Likes
    सर पे सजने को जो तय्यार है मेरे अंदर
    गर्द-आलूद सी दस्तार है मेरे अंदर

    जिस के मर जाने का एहसास बना रहता है
    मुझ से बढ़ कर कोई बीमार है मेरे अंदर

    रोज़ अश्कों की नई फ़स्ल उगा देता है
    एक बूढ़ा सा ज़मींदार है मेरे अंदर

    कितना घनघोर अँधेरा है मिरी रग रग में
    इस क़दर रौशनी दरकार है मेरे अंदर

    दब के मर जाऊँगा इक रोज़ मैं अपने नीचे
    एक गिरती हुई दीवार है मेरे अंदर

    कौन देता है ये हर वक़्त गवाही मेरी
    कौन ये मेरा तरफ़-दार है मेरे अंदर

    मेरे लिक्खे हुए हर लफ़्ज़ को झुटलाता है
    मुझ से बढ़ कर कोई फ़नकार है मेरे अंदर
    Read Full
    Liaqat Jafri
    2 Likes
    मुस्लिम हूँ पर ख़ुद पे क़ाबू रहता है
    मेरे अंदर भी इक हिन्दू रहता है

    कोई जादूगर के बाज़ू काट भी दे
    उस के हाथ में फिर भी जादू रहता है

    रात गए तक बच्चे दौड़ते रहते हैं
    मेरे कमरे में इक जुगनू रहता है

    'मीर' का दिवाना 'ग़ालिब' का शैदाई
    मेरी बस्ती में इक साधू रहता है

    उस के लबों पर इंग्लिश विंग्लिश रहती है
    मेरे होंट पे उर्दू उर्दू रहता है

    अक़्ल हज़ारों भेस बदलती रहती है
    ये दिल मर जाने तक बुद्धू रहता है
    Read Full
    Liaqat Jafri
    2 Likes
    अजीब लोग थे वो तितलियाँ बनाते थे
    समुंदरों के लिए सीपियाँ बनाते थे

    वही बनाते थे लोहे को तोड़ कर ताला
    फिर उस के बा'द वही चाबियाँ बनाते थे

    मेरे क़बीले में ता'लीम का रिवाज न था
    मिरे बुज़ुर्ग मगर तख़्तियाँ बनाते थे

    फ़ुज़ूल वक़्त में वो सारे शीशागर मिल कर
    सुहागनों के लिए चूड़ियाँ बनाते थे
    Read Full
    Liaqat Jafri
    2 Likes
    मैं कुछ दिन से अचानक फिर अकेला पड़ गया हूँ
    नए मौसम में इक वहशत पुरानी काटती है
    Liaqat Jafri
    37 Likes
    मैं बहुत जल्द लौट आऊँगा
    तुम मिरा इंतिज़ार मत करना
    Liaqat Jafri
    31 Likes
    इश्क़ तू ने बड़ा नुक़सान किया है मेरा
    मैं तो उस शख़्स से नफ़रत भी नहीं कर सकता
    Liaqat Jafri
    31 Likes
    मैं दौड़ दौड़ के ख़ुद को पकड़ के लाता हूँ
    तुम्हारे इश्क़ ने बच्चा बना दिया है मुझे
    Liaqat Jafri
    34 Likes
    कितना दुश्वार है जज़्बों की तिजारत करना
    एक ही शख़्स से दो बार मोहब्बत करना

    जिस को तुम चाहो कोई और न चाहे उस को
    इस को कहते हैं मोहब्बत में सियासत करना

    सुरमई आँख हसीं जिस्म गुलाबी चेहरा
    इस को कहते हैं किताबत पे किताबत करना

    दिल की तख़्ती पे भी आयात लिखी रहती हैं
    वक़्त मिल जाए तो उन की भी तिलावत करना

    देख लेना बड़ी तस्कीन मिलेगी तुम को
    ख़ुद से इक रोज़ कभी अपनी शिकायत करना

    जिस में कुछ क़ब्रें हों कुछ चेहरे हों कुछ यादें हों
    कितना दुश्वार है उस शहर से हिजरत करना
    Read Full
    Liaqat Jafri
    5 Likes

Top 10 of Similar Writers