तेरा लहजा बताता है तुझे कितनी मुहब्बत है
    तू मुझको मार सकता है तू मुझपे मर नहीं सकता
    Rakesh Mahadiuree
    8 Likes
    मैं साफ़ बताता हूँ गुज़ारा नहीं होगा
    फूलों पे अगर हक़ जो हमारा नहीं होगा

    जिस दर्जा भरी बज़्म से ये उठ के गया है
    तुम देखना ये चाँद तुम्हारा नहीं होगा

    तुम जाओ ज़रा ठीक से मौसम का पता लो
    सावन का महीना है फुहारा नहीं होगा

    कब कौन बदल जाएगा कुछ कह नहीं सकते
    छोड़ेगी मुहब्बत तो गुज़ारा नहीं होगा

    बचपन में बनाते थे जो साड़ी का किनारा
    कुछ भी बना होगा वो किनारा नहीं होगा

    मैं वो नहीं जो दोस्त की आवाज़ न पाऊँ
    तू ठीक से ऐ दोस्त पुकारा नहीं होगा

    मैं मानता हूँ तुम भी बिछड़ने पे दुखी हो
    जो हाल हमारा है तुम्हारा नहीं होगा

    तुम भी कभी उलझी हुई तस्वीर से निकलो
    इस दर्द-ए-मुहब्बत से गुज़ारा नहीं होगा

    मौका लगे तो चाँद को दीवाना बनाऊँ
    मैं वो नहीं जो प्यार दुबारा नहीं होगा

    हूरों के बदन पे भी ज़रा इत्र लगाओ
    राकेश का बच्चों से गुज़ारा नहीं होगा
    Read Full
    Rakesh Mahadiuree
    9 Likes
    "शाइराना मिज़ाज"
    अबकि पास आए हो
    ख़ुश्बूओं के साए हो
    कल तलक तो मेरे थे
    आज तुम पराए हो
    उम्र भर की चाहत की रुख़्सती नहीं करते
    कहता था न शायरों से आशिक़ी नहीं करते

    सादगी से आओगे
    बे-रुखी से जाओगे
    मेरे पास आए हो
    किसका दिल दुखाओगे
    दिलजलों से जान-ए-जानाँ दिल्लगी नहीं करते
    कहता था न शायरों से आशिक़ी नहीं करते

    ख़ार मुस्कुराए थे
    फूल मुँह बनाए थे
    मैंने ख़्वाब बेंचा था
    मैंने दिल उगाए थे
    मैं कि जैसे करता था आदमी नहीं करते
    कहता था न शायरों से आशिक़ी नहीं करते

    बे-वफ़ाई आदत है
    बे-हयाई फ़ितरत है
    मेरे जैसे आशिक़ हैं
    आशिक़ी पे लानत है
    जानाँ मेरे जैसों से मुँह-लगी नहीं करते
    कहता था न शायरों से आशिक़ी नहीं करते

    हुस्न पे लिबादा है
    दर्द भी कुशादा है
    ज़हन का तो फिर भी ठीक
    दिल नहीं अमादा है
    यूँ पराई रोशनी से रोशनी नहीं करते
    कहता था न शायरों से आशिक़ी नहीं करते

    ख़ार बोए जाएँगे
    ख़ाक अब उड़ाएँगे
    मैंने तुमको चाहा था
    और अब भुलाएँगे
    तुमसे बैर नहीं करते प्यार भी नहीं करते
    कहता था न शायरों से आशिक़ी नहीं करते

    दिल से आगे जाना है
    पेट चुन के आना है
    हाथ जिसका थामा है
    उम्र भर निभाना है
    उम्र भर के साथी को यूँ दुखी नहीं करते
    कहता था न शायरों से आशिक़ी नहीं करते
    Read Full
    Rakesh Mahadiuree
    8
    15 Likes
    आँख को बर्तन समझ लो
    चाँद को कंगन समझ लो

    ये न पूछो आत्म क्या है
    देह का दर्पण समझ लो

    देख लो खिलते चमन को
    देखकर जीवन समझ लो

    मैं तुम्हें क्यों चाहता हूँ
    एक प्यारा-पन समझ लो

    हम जहाँ मिलते थे प्रियवर
    अब उसे मधुबन समझ लो

    रात मेरी क्या लगेगी
    मौसमी दुश्मन समझ लो

    रातरानी क्या लगेगी
    मेरी इक दुल्हन समझ लो

    फूल क्या है ख़ार क्या है
    एक उर दो तन समझ लो

    अब कभी मिलना न होगा
    आख़िरी दर्शन समझ लो

    चाहे कह लो कल्पना है
    चाहे इसको फ़न समझ लो
    Read Full
    Rakesh Mahadiuree
    17 Likes
    गिराए बर्क़ रक्खे आश्ना तो क्या करिए
    हमें बीमार ही कर दे दवा तो क्या करिए

    बिछड़ के लोग जो ख़ुश हैं उन्हें अल्लाह रक्खे
    हमें दिखता नहीं है आसरा तो क्या करिए

    मेरे बच्चों न ताको इश्क़ में रस्ता मेरा
    है जब ये उम्र भर का रास्ता तो क्या करिए

    हमारे प्यार की क़समें सभी खाएँ लेकिन
    हमारे बीच में हो फ़ासला तो क्या करिए

    दम-ए-आख़िर भी दीवाना तेरा दर छोड़ा नइँ
    मुहब्बत आख़िरी हो फ़ैसला तो क्या करिए

    वो मुझको दिल की दहलीज़ें नहीं चढ़ने देता
    न मुझको कहता है वो अलविदा तो क्या करिए

    मेरे मौला मुझे कुछ जीने की ख़्वाहिश दे दे
    कहीं भी दिल नहीं रमता मेरा तो क्या करिए

    हमें सच में मुहब्बत रास नइँ आती बाबा
    चलो हम हैं अज़ल से बेवफ़ा तो क्या करिए

    मेरे नन्हें गुलाबों अब तुम्हारा क्या होगा
    पयम्बर हो गया हो सरफिरा तो क्या करिए

    ज़रूरी तो नहीं हर बन्दा इक ही जैसा हो
    चलो शायर हुआ सबसे जुदा तो क्या करिए

    हमारे शेर पढ़के तब्सिरा कर लो लोगों
    हमें आती नहीं है रेख़्ता तो क्या करिए

    क़यामत बाद तुमसे कौन बोलेगा 'राकेश'
    ख़ुदा भी निकला जो तुमसे ख़फ़ा तो क्या करिए
    Read Full
    Rakesh Mahadiuree
    19 Likes
    "हाल-ए-दिल"
    मेरी दिलरुबा
    तुम ख़ूबसूरत हो
    सूरत से नहीं सीरत से
    मुझे तुम्हारी सीरत से मुहब्बत है
    इसीलिए सीरत का जानता हूँ

    शर्म दहशत परेशानी
    जिन्हें सुख़नवरों कवियों ने इश्क़ की लज़्ज़त बताया है
    फ़िलहाल ये मेरे दरमियाँ आ रहे हैं

    बहरहाल
    मेरी चाहतें तुम्हारे नफ़स में धड़कती हैं
    ज़िंदा रहती हैं
    मैंने तुम्हें देखा है देखते हुए
    मुझे चाहते हुए
    मुझे सोचते हुए
    और मेरे लिए परेशान होते हुए

    वैसे चाहत हो तो कहना लाज़मी होता है
    ज़ुरूरी होता है
    लेकिन इश्क़ की क़ायनात में लफ़्ज़ ख़ामोश रहते हैं
    और निग़ाहें बात कर लेती हैं

    मुझे पता है एक दिन तुम मेरी निग़ाहों से बात कर लोगी
    पूछ लोगी
    और तुम्हें जवाब मिलेगा
    हाँ
    मैं भी चाहता हूँ
    ख़ूब चाहता हूँ

    वैसे मैं भी
    अपने नग़्मों अपनी ग़ज़लों में
    मुहब्बत ख़ूब लिखता हूँ
    हालाँकि सदाक़त ये है
    कि मैं भी कहने में खौफ़ खाता हूँ

    वैसे बुरा न मानना
    कि मैंने तुमसे कभी इज़हार नहीं किया
    सोच लेना कि थियोरी और प्रैक्टिकल में फ़र्क़ होता है

    ख़ैर
    अब जो मेरा मौज़ुदा हाल है वो ये है
    कि आए दिन दिल और दिमाग़ मसअला खड़ा कर देते हैं
    दिल कहता है तुम ख़ूबसूरत हो
    दिमाग़ कहता है मंज़िल पे इख़्तियार करो

    बहरहाल
    तुम ख़ूबसूरत हो
    तुम ज़ियादा ख़ूबसूरत हो
    तुम सबसे ज़ियादा ख़ूबसूरत हो
    तुम ही ख़ूबसूरत हो
    Read Full
    Rakesh Mahadiuree
    5
    25 Likes
    हँसता रहता है पागल कोई
    जलता रहता है जंगल कोई

    अपनी फ़सलों पे कुछ ध्यान दो
    उड़ता रहता है बादल कोई
    Read Full
    Rakesh Mahadiuree
    29 Likes
    चाँद के होश ऐसे उड़ाया करो
    आँख मलते हुए आप आया करो

    ठीक से कोई मिल भी नहीं पाता है
    चाँदनी रात में मत बुलाया करो
    Read Full
    Rakesh Mahadiuree
    29 Likes
    समंदर के बहुत नज़दीक आकर हम भी देखेंगे
    किसी पर्दा-नशीं से दिल लगाकर हम भी देखेंगे

    मुहब्बत अपनी क़िस्मत में नहीं तो नइँ सही लेकिन
    चलो इक बार क़िस्मत आज़माकर हम भी देखेंगे
    Read Full
    Rakesh Mahadiuree
    29 Likes
    हमने चाहा जिसे ज़िन्दगी के लिए
    दिल लगाया था वो दिल्लगी के लिए

    आपने तो हमें ग़म ही ग़म दे दिया
    आपको हमने चाहा ख़ुशी के लिए

    प्यार की रुत वो आकर चली भी गई
    चाँद भटका बहुत चाँदनी के लिए

    दिल से मजबूर होकर जो हम रो पड़े
    होंठ उसने छुपाए हँसी के लिए

    वो मुहब्बत के सागर में गोता किए
    हम तरसते रहे इक ख़ुशी के लिए

    आपने जान देने की क्यों ठान ली
    कोई मरता नहीं है किसी के लिए

    हमको करनी कहाँ थी मुहब्बत मगर
    हमने कर ली तुम्हारी ख़ुशी के लिए

    दिल लगाए अगर तो निभाए उसे
    है ज़रूरी बहुत आदमी के लिए

    आशिक़ों की भी अपनी अना है मियाँ
    दिल धड़कता नहीं हर किसी के लिए

    सख़्त हो संग से पानी से हो तरल
    वो जिगर चाहिए आशिक़ी के लिए

    आपके हिस्से आया है शेर-ओ-सुखन
    रात भर जागिए शायरी के लिए
    Read Full
    Rakesh Mahadiuree
    28 Likes

Top 10 of Similar Writers