0
Search
Shayari
Writers
Events
Blog
Store
Community
Help
Login
By:
00:00/00:00
Top 10 of
Swapnil Tiwari
Top 10 of
Swapnil Tiwari
टेबल लैंप जला रहता है
कोना एक जगा रहता है
दो लोगों के भी घर में मुझ से
कोई न कोई ख़फ़ा रहता है
हर दस्तक बेकार हुई है
क्या इस घर में ख़ुदा रहता है
थमता नहीं है दर्द का ट्रैफिक
मेरा ज़ख़्म हरा रहता है
हादसे भी होते रहते हैं
मेरा दिल भी लगा रहता है
Read Full
Swapnil Tiwari
10
Download Image
7 Likes
और कम याद आओगी अगले बरस तुम
अब के कम याद आई हो पिछले बरस से
Swapnil Tiwari
9
Download Image
29 Likes
जलते दिए सा इक बोसा रख कर उस ने
चमक बढ़ा दी है मेरी पेशानी की
Swapnil Tiwari
8
Download Image
21 Likes
धीरे धीरे ढलते सूरज का सफ़र मेरा भी है
शाम बतलाती है मुझ को एक घर मेरा भी है
जिस नदी का तू किनारा है उसी का मैं भी हूँ
तेरे हिस्से में जो है वो ही भँवर मेरा भी है
एक पगडंडी चली जंगल में बस ये सोच कर
दश्त के उस पार शायद एक घर मेरा भी है
फूटते ही एक अंकुर ने दरख़्तों से कहा
आसमाँ इक चाहिए मुझ को कि सर मेरा भी है
आज बेदारी मुझे शब भर ये समझाती रही
इक ज़रा सा हक़ तुम्हारे ख़्वाबों पर मेरा भी है
मेरे अश्कों में छुपी थी स्वाती की इक बूँद भी
इस समुंदर में कहीं पर इक गुहर मेरा भी है
शाख़ पर शब की लगे इस चाँद में है धूप जो
वो मिरी आँखों की है सो वो समर मेरा भी है
तू जहाँ पर ख़ाक उड़ाने जा रहा है ऐ जुनूँ
हाँ उन्हीं वीरानियों में इक खंडर मेरा भी है
जान जाते हैं पता 'आतिश' धुएँ से सब मिरा
सोचता रहता हूँ क्या कोई मफ़र मेरा भी है
Read Full
Swapnil Tiwari
7
Download Image
0 Likes
तुम से इक दिन कहीं मिलेंगे हम
ख़र्च ख़ुद को तभी करेंगे हम
इश्क़! तुझ को ख़बर भी है? अब के
तेरे साहिल से जा लगेंगे हम
किस ने रस्ते में चाँद रक्खा है
उस से टकरा के गिर पड़ेंगे हम
आसमानों में घर नहीं होते
मर गए तो कहाँ रहेंगे हम
धूप निकली है तेरी बातों की
आज छत पर पड़े रहेंगे हम
जो भी कहना है उस को कहना है
उस के कहने पे क्या कहेंगे हम
रोक लेंगे मुझे तिरे आँसू
ऐसे पानी पे क्या चलेंगे हम
वो सुनेगी जो सुनना चाहेगी
जो भी कहना है वो कहेंगे हम
Read Full
Swapnil Tiwari
6
Download Image
0 Likes
ये जो मुसलसल हँसते हो क्यों हँसते हो
तुम यूँ भी ख़ुश लगते हो क्यों हँसते हो
छत से नीचे देख के क्यूँ होते हो ख़ुश
जब तुम रस्सी देखते हो, क्यों हँसते हो
कोई जो पूछे हाल तो कहते हो ‘अच्छा हूँ’
गर तुम सचमुच अच्छे हो, क्यों हँसते हो
Read Full
Swapnil Tiwari
5
Download Image
2 Likes
तुमसे इक दिन कहीं मिलेंगे हम
ख़र्च ख़ुद को तभी करेंगे हम
धूप निकली है तेरी बातों की
आज छत पर पड़े रहेंगे हम
Read Full
Swapnil Tiwari
4
Download Image
24 Likes
गली में बैठे हैं उसकी नज़र जमाए हुए
हमारे बस में फ़क़त इंतिज़ार करना है
Swapnil Tiwari
3
Download Image
20 Likes
हमारी आख़िरी सिगरेट थी ये अरे दुनिया
जो तुझ पे ग़ुस्से में हमने अभी जला ली है
Swapnil Tiwari
2
Download Image
44 Likes
मैं रोज़ रात यही सोच कर तो सोता हूँ
कि कल से वक़्त निकालूँगा ज़िन्दगी के लिए
Swapnil Tiwari
1
Download Image
20 Likes
Get Shayari on your Whatsapp
Top 10 of Similar Writers
Firaq Gorakhpuri
Nadir Ariz
Shahryar
Akhtar Hoshiyarpuri
Qamar Jalalvi
Vikram Sharma
Bakul Dev
Hafeez Banarsi
Asrar Ul Haq Majaz
Aitbar Sajid