Wasi Shah

Top 10 of Wasi Shah

    न तुम्हें होश रहे और न मुझे होश रहे
    इस क़दर टूट के चाहो मुझे पागल कर दो
    Wasi Shah
    33 Likes
    तुम मेरी पहली मोहब्बत तो नहीं हो लेकिन
    मैंने चाहा है तुम्हें पहली मोहब्बत की तरह
    Wasi Shah
    58 Likes
    हर एक शख़्स चलेगा हमारी राहों पर
    मोहब्बतों में हमें वो मिसाल होना है
    Wasi Shah
    38 Likes
    जब रात की नागिन डसती है
    नस नस में ज़हर उतरता है
    जब चाँद की किरनें तेज़ी से
    उस दिल को चीर के आती हैं
    जब आँख के अंदर ही आँसू
    सब जज़्बों पर छा जाते हो
    तब याद बहुत तुम आते हो
    जब दर्द की झानजर बजती है
    जब रक़्स ग़मों का होता है
    ख़्वाबों की ताल पे सारे दुख
    वहशत के साज़ बजाते हैं
    गाते हैं ख़्वाहिश की लय में
    मस्ती में झूमते जाते हैं
    सब जज़्बों पर छा जाते हो
    तब याद बहुत तुम आते हो
    Read Full
    Wasi Shah
    7
    3 Likes
    कल हमेशा की तरह उस ने कहा ये फ़ोन पर
    मैं बहुत मसरूफ़ हूँ मुझ को बहुत से काम हैं
    इस लिए तुम आओ मिलने मैं तो आ सकती नहीं
    हर रिवायत तोड़ कर इस बार मैं ने कह दिया
    तुम जो हो मसरूफ़ तो मैं भी बहुत मसरूफ़ हूँ
    तुम जो हो मशहूर तो मैं भी बहुत मारूफ़ हूँ
    तुम अगर ग़मगीन हो मैं भी बहुत रंजूर हूँ
    तुम थकन से चूर तो मैं भी थकन से चूर हूँ
    जान-ए-मन है वक़्त मेरा भी बहुत ही क़ीमती
    कुछ पुराने दोस्तों ने मिलने आना है अभी
    मैं भी अब फ़ारिग़ नहीं मुझ को भी लाखों काम हैं
    वर्ना कहने को तो सब लम्हे तुम्हारे नाम हैं
    मेरी आँखें भी बहुत बोझल हैं सोना है मुझे
    रतजगों के बा'द अब नींदों में खोना है मुझे
    मैं लहू अपनी अनाओं का बहा सकता नहीं
    तुम नहीं आतीं तो मिलने मैं भी आ सकता नहीं
    उस को ये कह के 'वसी' मैं ने रिसीवर रख दिया
    और फिर अपनी अना के पाँव पे सर रख दिया
    Read Full
    Wasi Shah
    6
    2 Likes
    काश मैं तेरे हसीं हाथ का कंगन होता
    तू बड़े प्यार से चाव से बड़े मान के साथ
    अपनी नाज़ुक सी कलाई में चढ़ाती मुझ को
    और बेताबी से फ़ुर्क़त के ख़िज़ाँ लम्हों में
    तू किसी सोच में डूबी जो घुमाती मुझ को
    मैं तिरे हाथ की ख़ुश्बू से महक सा जाता
    जब कभी मूड में आ कर मुझे चूमा करती
    तेरे होंटों की में हिद्दत से दहक सा जाता
    रात को जब भी तू नींदों के सफ़र पर जाती
    मरमरीं हाथ का इक तकिया बनाया करती
    मैं तिरे कान से लग कर कई बातें करता
    तेरी ज़ुल्फ़ों को तिरे गाल को चूमा करता
    जब भी तू बंद-ए-क़बा खोलने लगती जानाँ
    अपनी आँखों को तिरे हुस्न से ख़ीरा करता
    मुझ को बेताब सा रखता तिरी चाहत का नशा
    मैं तिरी रूह के गुलशन में महकता रहता
    मैं तिरे जिस्म के आँगन में खनकता होता
    कुछ नहीं तो यही बे-नाम सा बंधन होता
    काश मैं तेरे हसीं हाथ का कंगन होता
    Read Full
    Wasi Shah
    5
    7 Likes
    समंदर में उतरता हूँ तो आँखें भीग जाती हैं
    तिरी आँखों को पढ़ता हूँ तो आँखें भीग जाती हैं

    तुम्हारा नाम लिखने की इजाज़त छिन गई जब से
    कोई भी लफ़्ज़ लिखता हूँ तो आँखें भीग जाती हैं

    तिरी यादों की ख़ुश्बू खिड़कियों में रक़्स करती है
    तिरे ग़म में सुलगता हूँ तो आँखें भीग जाती हैं

    न जाने हो गया हूँ इस क़दर हस्सास मैं कब से
    किसी से बात करता हूँ तो आँखें भीग जाती हैं

    मैं सारा दिन बहुत मसरूफ़ रहता हूँ मगर ज्यूँ ही
    क़दम चौखट पे रखता हूँ तो आँखें भीग जाती हैं

    हर इक मुफ़्लिस के माथे पर अलम की दास्ताने हैं
    कोई चेहरा भी पढ़ता हूँ तो आँखें भीग जाती हैं

    बड़े लोगों के ऊँचे बद-नुमा और सर्द महलों को
    ग़रीब आँखों से तकता हूँ तो आँखें भीग जाती हैं

    तिरे कूचे से अब मेरा तअ'ल्लुक़ वाजिबी सा है
    मगर जब भी गुज़रता हूँ तो आँखें भीग जाती हैं

    हज़ारों मौसमों की हुक्मरानी है मिरे दिल पर
    'वसी' मैं जब भी हँसता हूँ तो आँखें भीग जाती हैं
    Read Full
    Wasi Shah
    15 Likes
    मालूम हमें भी हैं बहुत से तेरे किस्से
    पर बात तेरी हमसे उछाली नहीं जाती
    Wasi Shah
    61 Likes
    हम जान से जाएँगे तभी बात बनेगी
    तुम से तो कोई राह निकाली नहीं जाती
    Wasi Shah
    38 Likes
    ज़िन्दगी अब के मेरा नाम ना शामिल करना
    गर ये तय है कि यही खेल दोबारा होगा
    Wasi Shah
    32 Likes

Top 10 of Similar Writers