बज़्म-ए-हसीं में यार मैं चेहरा उदास हूँ
कुछ हूँ भी और कुछ तो मैं बनता उदास हूँ
जो पूछते हैं आप तआरुफ़ है क्या मेरा
सुन लीजिये जवाब मैं लड़का उदास हूँ
हँसता अगर ज़मी पे उतरता मैं ख़ुल्द से
इंसान हूँ सो इसलिए रहता उदास हूँ
लड़की जो मेरी जान थी उससे बिछड़ के यार
मैं हँस रहा हूँ सोचिये कितना उदास हूँ
शायद कभी वो मुझसे कहे क्यूँ उदास हो ?
इस आरज़ू में यार मैं बैठा उदास हूँ
अब तो मिरी उदासी की दी जा रही मिसाल
क्या वाकई ये सच है ज़ियादा उदास हूँ
यानी मेरी भी ज़ीस्त में कोई है ज़ाहिदा
यानी तो मैं भी जौन के जैसा उदास हूँ
As you were reading Shayari by Prashant Sitapuri
our suggestion based on Prashant Sitapuri
As you were reading undefined Shayari