मैं जा रहा हूँ बदर अच्छा चलो ठीक है
सबको रहेगी ख़बर अच्छा चलो ठीक है
मैंने ये कहते हुए उसको किया है जुदा
कितना हँसी था सफर अच्छा चलो ठीक है
वैसे तो मैं उसकी बातों में नहीं आता हूँ
तुम कह रहे हो अगर अच्छा चलो ठीक है
ये जानकर तो ज़ियादा ही तअज्जुब हुआ
मेरी दुआ में असर अच्छा चलो ठीक है
बस मैं यही सोंचकर तो कुछ नहीं बोलता
मेरा नहीं है शहर अच्छा चलो ठीक है
मैं चाहता था कि मेरे दिल में रहो प्यार से
तुम जा रहे हो उधर अच्छा चलो ठीक है
इज़हार करने से डरता था तो उससे कहा
कुछ कहना है वो मगर अच्छा चलो ठीक है
Our suggestion based on your choice
As you were reading Shayari by Prashant Sitapuri
our suggestion based on Prashant Sitapuri
As you were reading Miscellaneous Shayari