दुआ करो कि कोई मुझ सा बे-क़रार न हो
दुआ करो कि किसी को किसी से प्यार न हो
दुआ करो कि कोई मुझ सा ख़ुश-गवार न हो
दुआ करो कि कोई उस सा दिल-फ़िगार न हो
दुआ करो कि उसे भूल जाऊँ मैं सखियों
दुआ करो कि उसे मेरा इंतिज़ार न हो
दुआ करो कि मोहब्बत सभी को रास आए
दुआ करो कि मोहब्बत में कोई ख़्वार न हो
दुआ करो कि हमेशा वो मुस्कुराता रहे
दुआ करो कि कभी भी वो अश्क-बार न हो
दुआ करो कि उसे चाहूँ यूँ ही शिद्दत से
दुआ करो कि मेरा इश्क़ आशकार न हो
दुआ करो कि ज़माने में अम्न बाक़ी रहे
दुआ करो कि ज़माने में इंतिशार न हो
दुआ करो कि ख़ुदा उसको एक बेटा दे
दुआ करो कि वो उस सा फ़रेब कार न हो
दुआ करो कि उसे ख़ूब जाँ-निसार मिलें
दुआ करो कि कोई मुझ सा जाँ-निसार न हो
दुआ करो कि शजर को ज़माना प्यार करे
दुआ करो कि 'शजर' को किसी से प्यार न हो
Read Full