दे चुके हैं, सब मुबारक ईद की मुझको
बोल दे तू भी तो मेरी ईद पूरी हो
रब रखें जोड़े सलामत, सब मुहब्बत के
रब करें पूरी कहानी, जो अधूरी हो
ये दुआ है, चाहता हूँ पूरी हो जाए
ये दुआ है, सीने से मुझको लगा ले वो
जाएंगे फिर हम कहाँ ? हम तेरे अपने हैं
याद कर ले पहले उनको, जो ज़रूरी हो
छोड़ दो गुस्सा मैं माफी माँगता हूँ दोस्त
पर ज़रा तुम भी तो मेरी बात को समझो
इतना तू करता नहीं जितना सुनाता है
वो मदद भी क्या मदद है? जो सुना के दो
जानता हूँ प्यार सच्चा है तेरा, फिर भी
चाहता हूँ ये मुझे लिख कर कहीं दे दो
मैंने सारा दुख 'सलीम' अब भूल जाना है
तुम भी उस लड़की को आने से मना कर दो
As you were reading Shayari by BR SUDHAKAR
our suggestion based on BR SUDHAKAR
As you were reading undefined Shayari