तू आज मुझको देखता था, बात क्या है?
कुछ बोल तो मुझको बताना, बात क्या है?
हँसता हुआ सा यार तू जँचता बहुत था
क्यूँ भूल बैठा मुस्कुराना, बात क्या है?
यूँ इस तरह पहले तो तू करता नहीं था
यूँ बे-वजह ही रूठ जाना, बात क्या है?
कल भी तुझे कोई ज़रूरी काम था, और
तू आज भी मिलने न आया, बात क्या है?
मिलने नहीं आना समझता हूँ, मगर फिर
तू फोन करके पूछ लेता, बात क्या है?
जो बात है वो बात मुझको बोलना तू
हर बात पर बातें बनाना, बात क्या है?
इक बार फिर कल की तरह ही आज उसने
मैसेज करके काट डाला, बात क्या है?
Read Full