कभी तुम्हारा था वो नहीं था हटाओ छोड़ो
घिसा-पिटा वाक़िआ कभी का हटाओ छोड़ो
अगर नहीं वो नहीं सही कौन सी कमी है
यही ना ये सूना-पन ज़रा सा हटाओ छोड़ो
तो उसके बिन मर मिटोगे सच मुच नहीं जियोगे
ये बैन आह-ओ-बुका तमाशा हटाओ छोड़ो
ठहरना कुछ सोचकर पलटना उसी को तकना
जो खोया पाया जो है बक़ाया हटाओ छोड़ो
न वो थी लैला न क़ैस तुम हो समझ गए ना
ये रोग़ कब है तुम्हारे बस का हटाओ छोड़ो
मेरी ही मानिंद मेरी तरह गुज़ार लोगे
वो हाल कर लोगे जो है मेरा हटाओ छोड़ो
As you were reading Shayari by Shamim Abbas
our suggestion based on Shamim Abbas
As you were reading undefined Shayari