गैरों को भी हमने , अपना कर लिया
यानी अपनो से ही झगड़ा कर लिया
ज़िन्दगी कब रास आने वाली थी?
ये तो बस हमने ही सौदा कर लिया
उस ने फ़रमाया, झगड़ना इश्क़ है
मैंने भी फिर उससे झगड़ा कर लिया
शोर कितना भी हो पर सुनता नहीं
खुद को अब इतना अकेला कर लिया
मैं ने उसका हाल पूछा, उससे जब
जाने फिर क्यूँ उसने पर्दा कर लिया
अपना चेहरा भी दिखाऊँगा नहीं
मैंने भी उससे ये वादा कर लिया
रूठा था उससे, जरा सी बात पर
बोसा देकर उसने, अपना कर लिया
Read Full