Ahmad Faraz

Top 10 of Ahmad Faraz

    किस तरफ़ को चलती है अब हवा नहीं मालूम
    हाथ उठा लिए सबने और दुआ नहीं मालूम

    मौसमों के चेहरों से ज़र्दियाँ नहीं जाती
    फूल क्यूँ नहीं लगते ख़ुश-नुमा नहीं मालूम

    रहबरों के तेवर भी रहज़नों से लगते हैं
    कब कहाँ पे लुट जाए क़ाफ़िला नहीं मालूम

    सर्व तो गई रुत में क़ामतें गँवा बैठे
    क़ुमरियाँ हुईं कैसे बे-सदा नहीं मालूम

    आज सबको दावा है अपनी अपनी चाहत का
    कौन किस से होता है कल जुदा नहीं मालूम

    मंज़रों की तब्दीली बस नज़र में रहती है
    हम भी होते जाते हैं क्या से क्या नहीं मालूम

    हम 'फ़राज़' शेरों से दिल के ज़ख़्म भरते हैं
    क्या करें मसीहा को जब दवा नहीं मालूम

    Ahmad Faraz
    44 Likes

    मैं क्या कहूँ के मुझे सब्र क्यूँ नहीं आता
    मैं क्या करूँ के तुझे देखने की आदत है

    Ahmad Faraz
    112 Likes

    सामने उस के कभी उस की सताइश नहीं की
    दिल ने चाहा भी अगर होंटों ने जुम्बिश नहीं की

    अहल-ए-महफ़िल पे कब अहवाल खुला है अपना
    मैं भी ख़ामोश रहा उस ने भी पुर्सिश नहीं की

    जिस क़दर उस से तअल्लुक़ था चला जाता है
    उस का क्या रंज हो जिस की कभी ख़्वाहिश नहीं की

    ये भी क्या कम है कि दोनों का भरम क़ाएम है
    उस ने बख़्शिश नहीं की हम ने गुज़ारिश नहीं की

    इक तो हम को अदब आदाब ने प्यासा रक्खा
    उस पे महफ़िल में सुराही ने भी गर्दिश नहीं की

    हम कि दुख ओढ़ के ख़ल्वत में पड़े रहते हैं
    हम ने बाज़ार में ज़ख़्मों की नुमाइश नहीं की

    ऐ मिरे अब्र-ए-करम देख ये वीराना-ए-जाँ
    क्या किसी दश्त पे तू ने कभी बारिश नहीं की

    कट मरे अपने क़बीले की हिफ़ाज़त के लिए
    मक़्तल-ए-शहर में ठहरे रहे जुम्बिश नहीं की

    वो हमें भूल गया हो तो अजब क्या है 'फ़राज़'
    हम ने भी मेल-मुलाक़ात की कोशिश नहीं की

    Ahmad Faraz
    6 Likes

    ज़िंदगी से यही गिला है मुझे
    तू बहुत देर से मिला है मुझे

    तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल
    हार जाने का हौसला है मुझे

    दिल धड़कता नहीं टपकता है
    कल जो ख़्वाहिश थी आबला है मुझे

    हम-सफ़र चाहिए हुजूम नहीं
    इक मुसाफ़िर भी क़ाफ़िला है मुझे

    कोहकन हो कि क़ैस हो कि 'फ़राज़'
    सब में इक शख़्स ही मिला है मुझे

    Ahmad Faraz
    30 Likes

    सुना है लोग उसे आँख भर के देखते हैं
    सो उस के शहर में कुछ दिन ठहर के देखते हैं

    सुना है रब्त है उस को ख़राब-हालों से
    सो अपने आप को बरबाद कर के देखते हैं

    सुना है दर्द की गाहक है चश्म-ए-नाज़ उस की
    सो हम भी उस की गली से गुज़र के देखते हैं

    सुना है उस को भी है शेर ओ शाइरी से शग़फ़
    सो हम भी मो'जिज़े अपने हुनर के देखते हैं

    सुना है बोले तो बातों से फूल झड़ते हैं
    ये बात है तो चलो बात कर के देखते हैं

    सुना है रात उसे चाँद तकता रहता है
    सितारे बाम-ए-फ़लक से उतर के देखते हैं

    सुना है दिन को उसे तितलियाँ सताती हैं
    सुना है रात को जुगनू ठहर के देखते हैं

    सुना है हश्र हैं उस की ग़ज़ाल सी आँखें
    सुना है उस को हिरन दश्त भर के देखते हैं

    सुना है रात से बढ़ कर हैं काकुलें उस की
    सुना है शाम को साए गुज़र के देखते हैं

    सुना है उस की सियह-चश्मगी क़यामत है
    सो उस को सुरमा-फ़रोश आह भर के देखते हैं

    सुना है उस के लबों से गुलाब जलते हैं
    सो हम बहार पे इल्ज़ाम धर के देखते हैं

    सुना है आइना तिमसाल है जबीं उस की
    जो सादा दिल हैं उसे बन-सँवर के देखते हैं

    सुना है जब से हमाइल हैं उस की गर्दन में
    मिज़ाज और ही लाल ओ गुहर के देखते हैं

    सुना है चश्म-ए-तसव्वुर से दश्त-ए-इम्काँ में
    पलंग ज़ाविए उस की कमर के देखते हैं

    सुना है उस के बदन की तराश ऐसी है
    कि फूल अपनी क़बाएँ कतर के देखते हैं

    वो सर्व-क़द है मगर बे-गुल-ए-मुराद नहीं
    कि उस शजर पे शगूफ़े समर के देखते हैं

    बस इक निगाह से लुटता है क़ाफ़िला दिल का
    सो रह-रवान-ए-तमन्ना भी डर के देखते हैं

    सुना है उस के शबिस्ताँ से मुत्तसिल है बहिश्त
    मकीं उधर के भी जल्वे इधर के देखते हैं

    रुके तो गर्दिशें उस का तवाफ़ करती हैं
    चले तो उस को ज़माने ठहर के देखते हैं

    किसे नसीब कि बे-पैरहन उसे देखे
    कभी कभी दर ओ दीवार घर के देखते हैं

    कहानियाँ ही सही सब मुबालग़े ही सही
    अगर वो ख़्वाब है ताबीर कर के देखते हैं

    अब उस के शहर में ठहरें कि कूच कर जाएँ
    'फ़राज़' आओ सितारे सफ़र के देखते हैं

    Ahmad Faraz
    60 Likes

    अब के हम बिछड़े तो शायद कभी ख़्वाबों में मिलें
    जिस तरह सूखे हुए फूल किताबों में मिलें

    ढूँढ उजड़े हुए लोगों में वफ़ा के मोती
    ये ख़ज़ाने तुझे मुमकिन है ख़राबों में मिलें

    ग़म-ए-दुनिया भी ग़म-ए-यार में शामिल कर लो
    नशा बढ़ता है शराबें जो शराबों में मिलें

    तू ख़ुदा है न मिरा इश्क़ फ़रिश्तों जैसा
    दोनों इंसाँ हैं तो क्यूँ इतने हिजाबों में मिलें

    आज हम दार पे खींचे गए जिन बातों पर
    क्या अजब कल वो ज़माने को निसाबों में मिलें

    अब न वो मैं न वो तू है न वो माज़ी है 'फ़राज़'
    जैसे दो शख़्स तमन्ना के सराबों में मिलें

    Ahmad Faraz
    127 Likes

    रंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए आ
    आ फिर से मुझे छोड़ के जाने के लिए आ

    कुछ तो मिरे पिंदार-ए-मोहब्बत का भरम रख
    तू भी तो कभी मुझ को मनाने के लिए आ

    पहले से मरासिम न सही फिर भी कभी तो
    रस्म-ओ-रह-ए-दुनिया ही निभाने के लिए आ

    किस किस को बताएँगे जुदाई का सबब हम
    तू मुझ से ख़फ़ा है तो ज़माने के लिए आ

    इक उम्र से हूँ लज़्ज़त-ए-गिर्या से भी महरूम
    ऐ राहत-ए-जाँ मुझ को रुलाने के लिए आ

    अब तक दिल-ए-ख़ुश-फ़हम को तुझ से हैं उम्मीदें
    ये आख़िरी शमएँ भी बुझाने के लिए आ

    Ahmad Faraz
    28 Likes

    "भली सी एक शक्ल थी"

    भले दिनों की बात है
    भली सी एक शक्ल थी
    न ये कि हुस्न-ए-ताम हो
    न देखने में आम सी
    न ये कि वो चले तो कहकशाँ सी रहगुज़र लगे
    मगर वो साथ हो तो फिर भला भला सफ़र लगे

    कोई भी रुत हो उस की छब
    फ़ज़ा का रंग-रूप थी
    वो गर्मियों की छाँव थी
    वो सर्दियों की धूप थी

    न मुद्दतों जुदा रहे
    न साथ सुब्ह-ओ-शाम हो
    न रिश्ता-ए-वफ़ा पे ज़िद
    न ये कि इज़्न-ए-आम हो

    न ऐसी ख़ुश-लिबासियाँ
    कि सादगी गिला करे
    न इतनी बे-तकल्लुफ़ी
    कि आइना हया करे

    न इख़्तिलात में वो रम
    कि बद-मज़ा हों ख़्वाहिशें
    न इस क़दर सुपुर्दगी
    कि ज़च करें नवाज़िशें
    न आशिक़ी जुनून की
    कि ज़िंदगी अज़ाब हो
    न इस क़दर कठोर-पन
    कि दोस्ती ख़राब हो

    कभी तो बात भी ख़फ़ी
    कभी सुकूत भी सुख़न
    कभी तो किश्त-ए-ज़ाफ़राँ
    कभी उदासियों का बन

    सुना है एक उम्र है
    मुआमलात-ए-दिल की भी
    विसाल-ए-जाँ-फ़ज़ा तो क्या
    फ़िराक़-ए-जाँ-गुसिल की भी

    सो एक रोज़ क्या हुआ
    वफ़ा पे बहस छिड़ गई
    मैं इश्क़ को अमर कहूँ
    वो मेरी ज़िद से चिड़ गई

    मैं इश्क़ का असीर था
    वो इश्क़ को क़फ़स कहे
    कि उम्र भर के साथ को
    वो बद-तर-अज़-हवस कहे

    शजर हजर नहीं कि हम
    हमेशा पा-ब-गिल रहें
    न ढोर हैं कि रस्सियाँ
    गले में मुस्तक़िल रहें

    मोहब्बतों की वुसअतें
    हमारे दस्त-ओ-पा में हैं
    बस एक दर से निस्बतें
    सगान-ए-बा-वफ़ा में हैं

    मैं कोई पेंटिंग नहीं
    कि इक फ़्रेम में रहूँ
    वही जो मन का मीत हो
    उसी के प्रेम में रहूँ

    तुम्हारी सोच जो भी हो
    मैं उस मिज़ाज की नहीं
    मुझे वफ़ा से बैर है
    ये बात आज की नहीं

    न उस को मुझ पे मान था
    न मुझ को उस पे ज़ोम ही
    जो अहद ही कोई न हो
    तो क्या ग़म-ए-शिकस्तगी
    सो अपना अपना रास्ता
    हँसी-ख़ुशी बदल दिया
    वो अपनी राह चल पड़ी
    मैं अपनी राह चल दिया

    भली सी एक शक्ल थी
    भली सी उस की दोस्ती
    अब उस की याद रात दिन
    नहीं, मगर कभी कभी

    Ahmad Faraz
    3
    109 Likes

    किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंज़िल
    कोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में रहा

    Ahmad Faraz
    584 Likes

    तुम तकल्लुफ़ को भी इख़्लास समझते हो 'फ़राज़'
    दोस्त होता नहीं हर हाथ मिलाने वाला

    Ahmad Faraz
    33 Likes

Top 10 of Similar Writers