निगाह-ए-शोख़ का क़ैदी नहीं है कौन यहाँ
    किसे तमन्ना नहीं फूल चूमने को मिले
    Aks samastipuri
    49 Likes
    हम एक रात हुए थे क़रीब और क़रीब
    फिर उसके बाद का क़िस्सा गुनाह जैसा है
    Aks samastipuri
    41 Likes
    आज़माने की क्या ज़रूरत है
    गर मुहब्बत है तो मुहब्बत है

    उसका भी दिल नहीं था रुकने का
    मैंने भी कह दिया इजाज़त है

    शाइरों की नज़र से मत देखो
    दुनिया दरअस्ल ख़ूबसूरत है

    लौट आया मेरा अकेलापन
    अब किसी की कहाँ ज़रूरत है

    "अक्स" बेहद नसीब वाले हो
    तुमको मरने की भी सहूलत है
    Read Full
    Aks samastipuri
    7 Likes
    एक रिश्ता जिसे मैं दे न सका कोई नाम
    एक रिश्ता जिसे ता-उम्र निभाए रक्खा
    Aks samastipuri
    48 Likes
    जुदाई में तिरी आँखों को झील करते हुए
    सुबूत ज़ाएअ' किया है दलील करते हुए

    मैं अपने आप से ख़ुश भी नहीं हूँ जाने क्यों
    सो ख़ुश हूँ अपने ही रस्ते तवील करते हुए

    न जाने याद उसे आया क्या अचानक ही
    गले लगा लिया मुझ को ज़लील करते हुए

    कहीं तिरी ही तरह हो गया न हो ये दिल
    सो डर रहा हूँ अब उस को वकील करते हुए

    थकन सफ़र की तो महसूस ही नहीं होती
    चलूँ तुम्हें जो सर-ए-राह फ़ील करते हुए
    Read Full
    Aks samastipuri
    4 Likes
    ग़म उठाने का हौसला भी नहीं
    और इस के बिना मज़ा भी नहीं

    साथ तेरा अज़ाब है मुझ को
    चाहिए कोई दूसरा भी नहीं

    तुम भला क्यों उदास रहने लगे
    तुम को तो यार इश्क़ था भी नहीं

    इश्क़ की राह से गुज़रना पड़ा
    और था कोई रास्ता भी नहीं

    उन को दर-अस्ल दूर जाना था
    मसअला इतना था बड़ा भी नहीं

    ख़ुद समझ लो मिरे लिए क्या थे
    आज से तुम को बद-दुआ' भी नहीं
    Read Full
    Aks samastipuri
    3 Likes
    ये मोहब्बत अगर ज़रूरत है
    ये ज़रूरत भी तो मोहब्बत है

    मेरा भी दिल नहीं था रुकने का
    उस ने भी कह दिया इजाज़त है

    शाइ'रों की नज़र से मत देखो
    दुनिया दर-अस्ल ख़ूबसूरत है

    तुम मुझे छोड़ कर चले जाओ
    मेरी क़ुर्बत अगर मुसीबत है

    लौट आया मिरा अकेला-पन
    अब किसी की कहाँ ज़रूरत है

    'अक्स' बेहद नसीब वाले हो
    तुम को मरने की भी सुहूलत है
    Read Full
    Aks samastipuri
    4 Likes
    झूठ का बोलना आसान नहीं होता है
    दिल तिरे बा'द परेशान नहीं होता है

    सब तिरे बा'द यही पूछते रहते हैं मुझे
    अब किसी बात पे हैरान नहीं होता है

    कैसे तुम भूल गए हो मुझे आसानी से
    इश्क़ में कुछ भी तो आसान नहीं होता है

    हिज्र का ज़ाइक़ा लीजे ज़रा धीरे धीरे
    सब की थाली में ये पकवान नहीं होता है

    कोई किरदार मज़ा देता नहीं है उस का
    जिस कहानी का तू उन्वान नहीं होता है

    होने को क्या नहीं होता है जहाँ में लेकिन
    तुम से मिलने का ही इम्कान नहीं होता है
    Read Full
    Aks samastipuri
    4 Likes
    अगर जो प्यार ख़ता है तो कोई बात नहीं
    क़ज़ा ही उस की सज़ा है तो कोई बात नहीं

    तू सिर्फ़ मेरी है इस का ग़ुरूर है मुझ को
    अगर ये वहम मिरा है तो कोई बात नहीं

    मुआ'फ़ करने की आदत नहीं है वैसे तो
    अगर ये तीर तिरा है तो कोई बात नहीं

    बिना बदन के तअ'ल्लुक़ बचा नहीं सकते
    यही जो रस्ता बचा है तो कोई बात नहीं

    हाँ मेरे बा'द किसी और का न हो जाना
    तू आज मुझ से जुदा है तो कोई बात नहीं
    Read Full
    Aks samastipuri
    5 Likes
    उस ने यूँ रास्ता दिया मुझ को
    रास्ते से हटा दिया मुझ को

    दूर करने के वास्ते ख़ुद से
    ख़ुद का ही वास्ता दिया मुझ को

    मौत ही कुछ सुकून दे शायद
    ज़िंदगी ने थका दिया मुझ को

    जब मिरे बाल-ओ-पर शिकस्ता हुए
    तब क़फ़स से उड़ा दिया मुझ को

    जिस हवा ने मुझे जलाए रखा
    फिर उसी ने बुझा दिया मुझ को
    Read Full
    Aks samastipuri
    3 Likes

Top 10 of Similar Writers